भोले को कैसे मैं मनाऊं रे भजन
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे शिव भजन उपासना मेहता
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।
भोले को भाये ना रेशम का चोला,
बाघाम्बर कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना ढोलक मंजीरा,
डमरू कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना लड्डू और पेड़े,
भांग कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना हाथी व घोड़ा,
बैल कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।
भोले को भाये ना रेशम का चोला,
बाघाम्बर कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना ढोलक मंजीरा,
डमरू कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना लड्डू और पेड़े,
भांग कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना हाथी व घोड़ा,
बैल कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे | Bhole Ko Kaise Main Manaun Re | Bholenath Bhajan | SHiv Bhajan 2023
भोलेनाथ यानी भगवान शिव को प्रसन्न करना सबसे सरल माना जाता है, क्योंकि उन्हें 'आशुतोष' (शीघ्र संतुष्ट होने वाले) भी कहा जाता है। उन्हें मनाने का सबसे उत्तम मार्ग किसी आडम्बर या महंगे चढ़ावे में नहीं, बल्कि सच्चे और सरल भाव में है। इसके लिए आप नियमित रूप से शिवलिंग पर जल या गंगाजल अर्पित करें, जिसे 'जलाभिषेक' कहते हैं, और साथ में उन्हें बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल और भांग चढ़ाएं, क्योंकि ये वस्तुएं उन्हें अत्यंत प्रिय हैं। इसके अलावा, सोमवार के दिन या मासिक शिवरात्रि पर उपवास रखें और 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें, तथा मन में किसी भी प्रकार का छल-कपट न रखें और सभी के प्रति दया का भाव रखें, क्योंकि शिव हृदय की पवित्रता और सरलता से अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं।Song : Bhole Ko Kaise Main Manaun Re
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label : Upasana Mehta Bhajan
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label : Upasana Mehta Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
