भोले को कैसे मैं मनाऊं रे लिरिक्स
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।
भोले को भाये ना रेशम का चोला,
बाघाम्बर कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना ढोलक मंजीरा,
डमरू कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना लड्डू और पेड़े,
भांग कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को भाये ना हाथी व घोड़ा,
बैल कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे | Bhole Ko Kaise Main Manaun Re | Bholenath Bhajan | SHiv Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।