बिगड़ी सारे भक्तों की श्याम ही बनायेगा
बिगड़ी सारे भक्तों की श्याम ही बनायेगा,
भक्तों के सारे दुख श्याम जान जायेगा,
संकट दूर करने दौड़ा दौड़ा आयेगा,
बिगड़ी सारे भक्तों की श्याम ही बनायेगा।
संकट दूर सारे वो ही करेगा,
जो ना कहोगे बाबा उसे भी सुनेगा,
बिना कहे बात तेरी बाबा जान जायेगा,
बिगड़ी सारे भक्तों की श्याम ही बनायेगा।
देख नज़ारा खाटूवाले के द्वार का,
जग सारा भूखा मेरे श्यामजी के प्यार का,
प्यार मिलेगा जब पास ये बुलायेगा,
बिगड़ी सारे भक्तों की श्याम ही बनायेगा।
श्यामजी के दर पे जो भी सर को झुकायेगा,
मेरा प्यारा श्याम बाबा उसका हो जायेगा,
आरती बुलायेगी तो श्याम मेरा आयेगा,
बिगड़ी सारे भक्तों की श्याम ही बनायेगा।
Bigdi Shyam Banayega | Khatu Shyam Bhajan | Aarti Aora | बिगड़ी सारे भक्तों की श्याम ही बनाएगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं