बुझा लो प्यास नैनों की मेरे सुख धाम आये हैं

बुझा लो प्यास नैनों की मेरे सुख धाम आये हैं


Latest Bhajan Lyrics

बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुख धाम आये हैं,
बिछा दो फूल राहों में,
मेरे घनश्याम आये हैं।

ऐसी अद्भुत मिली कहानी,
मीरा कृष्ण की हुई दीवानी,
बचाने विश्वास मीरा का,
मिटाने कोहराम आये हैं।

कृष्ण के पास सुदामा आये,
ये सुन कृष्ण बहुत सुख पाये,
कन्हैया नंगे पग दौड़े,
मेरे गुलफाम आये हैं।

सूरदास मन में हर्षाये,
बिन नैनों के दर्शन पाये,
बचाने भक्त की भक्ति,
पिलाने जाम आये हैं।

सांवली श्याम की सूरत प्यारी,
चन्द्रमा सी छटा है न्यारी,
बंधाने धीरज धरती पर,
स्वयं मेरे श्याम आये हैं।

Shyam Janmdin Song - Mere Ghanshyam Aye Hai | Bichado Phool Raho Me | घनश्याम आये है | Subhangi Soni


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post