मेरा किथे गया हारा वाला सखिया

मेरा किथे गया हारा वाला सखिया


Latest Bhajan Lyrics

मेरा किथे गया हारा वाला,
सखिया तो राधा पुछ्दी,
मेरा किथे गया हारा वाला,
सखिया तो राधा पुछ्दी,
मेरा किथे गया बंसरीवाला,
सखिया तो राधा पुछ्दी।

यमुना दे कंडे कंडे,
गऊआ श्याम चारदा,
गेंद दे बहाने,
छाल यमुना च मारदा,
ओथे मिल गया नाग काला,
सखिया तो राधा पुछ्दी।

वृंदावन दा वेखया चार चफेरा नी,
श्याम श्याम कहन्दी मैनु,
हो गया अन्धेरा नी,
श्याम मिले ता होवे उजाला,
सखिया तो राधा पुछ्दी।

जदो दा छड गया कृष्ण मुरार नी,
श्याम दी जुदाई नाल,
हो गयी बीमार नी,
सारी जिन्दगी दा श्याम रखवाला,
सखिया तो राधा पुछ्दी।

पुल के सी कर बैठी,
श्याम नाल प्यार नी,
पुल मेरी माफ कर,
श्याम इक बार नी,
तेरे नाम दी जपागी माला,
सखिया तो राधा पुछ्दी,
मेरा किथे गया हारा वाला,
सखिया तो राधा पुछ्दी,
मेरा किथे गया बंसरीवाला,
सखिया तो राधा पुछ्दी।


SSDN:-मेरा किथे गया हारा वाला सखिया तो राधा पुछ्दी | Krishna bhajan | Anandpur bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post