चूड़ी जो खनके हाथ में याद मैया की
चूड़ी जो खनके हाथ में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊंगी,
मैया का टीका लाऊंगी,
टीका जो चमके मांग में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊंगी,
मैया का हरवा लाऊंगी,
हरवा जो चमके गले में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊंगी,
मैया का चूड़ी लाऊंगी,
चूड़ी जो चमके हाथों में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊंगी,
मैया की पायल लाऊंगी,
पायल जो चमके पैरों में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
मैं तो बजरिया जाऊंगी,
मैया का साड़ी लाऊंगी,
साड़ी जो चमके मैया पे,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
चूड़ी जो खनके हाथ में,
याद मैया की आने लगी,
हाय नवरात्रों की रातों में।
devi geet देवी गीत chudi jo khanke haath m || dholak geet || with lyrics nirvah singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।