हर प्राण में है तेरा वास सदा मेरी मैया
हर प्राण में है तेरा वास सदा मेरी मैया वे
हर प्राण में है तेरा वास सदा,
मेरी मैया वे,
दरबार तेरा है स्वर्ग धरा,
मेरी मैया वे,
हर प्राण में है तेरा वास सदा,
मेरी मैया वे,
दरबार तेरा है स्वर्ग धरा,
मेरी मैया वे,
जो दर पे तेरे आजायें,
सारी खुशियां पायेंगें,
तेरी महिमा गायेंगें,
हम नाचते आयेंगें,
माँ जब भी बुलाओगी हमको,
हम दौड़ के आयेंगें,
तेरी महिमा गायेंगें,
हम नाचते आयेंगें,
माँ जब भी बुलाओगी हमको,
हम दौड़ के आयेंगें।
तेरा प्रेम अनोखा है मैया,
तेरा भवन निराला है,
हैं पूजते तीनों लोक तुझे,
तुझे पूजे शिवाला है,
तुझे पूजे शिवाला है,
सबसे ऊपर है स्थान तेरा,
मेरी मैया वे,
तेरी कोख से ये संसार रचा,
मेरी मैया वे,
हर सांस करे तेरा शुकराना,
तुझमे रम जायेंगें,
हर सांस करे तेरा शुकराना,
तुझमे रम जायेंगें,
तेरी जोत जगायेंगें,
और चुनरी पायेंगें,
माँ जब भी बुलाओगी हमको,
हम दौड़ के आयेंगें।
मेरी मैया वे,
दरबार तेरा है स्वर्ग धरा,
मेरी मैया वे,
हर प्राण में है तेरा वास सदा,
मेरी मैया वे,
दरबार तेरा है स्वर्ग धरा,
मेरी मैया वे,
जो दर पे तेरे आजायें,
सारी खुशियां पायेंगें,
तेरी महिमा गायेंगें,
हम नाचते आयेंगें,
माँ जब भी बुलाओगी हमको,
हम दौड़ के आयेंगें,
तेरी महिमा गायेंगें,
हम नाचते आयेंगें,
माँ जब भी बुलाओगी हमको,
हम दौड़ के आयेंगें।
तेरा प्रेम अनोखा है मैया,
तेरा भवन निराला है,
हैं पूजते तीनों लोक तुझे,
तुझे पूजे शिवाला है,
तुझे पूजे शिवाला है,
सबसे ऊपर है स्थान तेरा,
मेरी मैया वे,
तेरी कोख से ये संसार रचा,
मेरी मैया वे,
हर सांस करे तेरा शुकराना,
तुझमे रम जायेंगें,
हर सांस करे तेरा शुकराना,
तुझमे रम जायेंगें,
तेरी जोत जगायेंगें,
और चुनरी पायेंगें,
माँ जब भी बुलाओगी हमको,
हम दौड़ के आयेंगें।
MERI MAIYYA VEY | TERA PREM ANOKHA | NAVRATRI SONG | ASIT TRIPATHY | SUMIT KOHLI | DEVOTIONAL SONG
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
