हरि का भजन करो हरि है हमारा, हरि के भजन बिन ना हीं गुजारा, हरि का भजन करो हरि है हमारा।
हरि नाम से तेरा काम बनेगा, हरि नाम ही तेरे साथ चलेगा, हरि नाम लेने वाला, हरि का है प्यारा, हरि का भजन करो, हरि है हमारा।
कोई कहे राधेश्याम, कोई कहे सीताराम, कोई गिरिधर गोपाल, कोई राधामाधव लाल, वोही हरि दीन बंधू, वोही हरि करुना सिन्धु, नमो बारम्बारा, हरि का भजन करो, हरि है हमारा।
Devi Chitra Lekha Bhajan,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सुख़ दुख भोगे जाओ, लेखा सब मिटाते जाओ, हरि गुण जाओ, हरि को रिझाते जाओ, वोही हरि दीन बंधू, वोही करी करुना सिन्धु, सब का है प्यारा, हरि का भजन करो, हरि है हमारा।
दीनो पर दया करो, बने तो सेवा भी करो, मोह सब दूर करो, प्रेम हरि ही से करो, यही भक्ति यही योग, यही ज्ञान सारा , हरि का भजन करो, हरि है हमारा।
हरि का भजन करो हरि है हमारा, हरि के भजन बिन ना हीं गुजारा, हरि का भजन करो हरि है हमारा।