हरि का भजन करो हरि है हमारा भजन

हरि का भजन करो हरि है हमारा भजन


Latest Bhajan Lyrics

हरि का भजन करो हरि है हमारा,
हरि नाम गाने वाला सबका है प्यारा।

हरि नाम से तेरा काम बनेगा,
हरि नाम ही तेरे साथ चलेगा,
हरि नाम लेने वाला,
हरि का है प्यारा।

कोई काहे राधेश्याम,
कोई काहे सीताराम,
कोई गिरिधर गोपाल,
कोई राधामाधव लाल,
वो ही हरि दीन बंधू,
वो ही करी करुना सिन्धु,
नमो बारम्बारा।

सुख दुख भोगे जाओ,
लेखा सब मिटाते जाओ,
हरि गुण जाओ,
हरि को रिझाते जाओ,
वो ही हरि दीन बंधू,
वो ही करी करुना सिन्धु,
सब का है प्यारा।

दीनों पर दया करो,
बने तो सेवा भी करो,
मोह सब दूर करो,
प्रेम हरि ही से करो,
यही भक्ति यही योग,
यही ज्ञान सारा।

भजन-हरी का भजन करो हरि है हमारा Naval Kishor ji .Hari Ka Bhajan Karo Hari Hai Hamara.

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post