हे दयामय हम सबों को शुद्धताई

हे दयामय हम सबों को शुद्धताई दीजिए

 
हे दयामय हम सबों को शुद्धताई दीजिए Hey Dayamay Hum Sabo Ko Lyrics

हे दयामय हम सबों को शुद्धताई दीजिये,
दूर करके हर बुराई को भलाई दीजिये।

कीजिये हम पर कृपा ऐसी अहो परमात्मा,
हों सभासद इस सभा के सबके सब धर्मात्मा।

हो उजाला सबके मन में ज्ञान के प्रकाश से,
और अन्धेरा दूर सारा हो अविद्या नाश से।

खोटे कर्मों से बचें और तेरे गुण गावें सभी,
छूट जावें दु:ख सारे सुख सदा पावें सभी।

सारी विद्याओं को सीखें ज्ञान से भरपूर हों,
श्रेष्ठ कर्मों में हों तत्पर दुष्ट गुण सब दूर हों।

यज्ञ हवन से हो सुगन्धित अपना भारतवर्ष देश,
वायु जल सुखदायी होवें जायें मिट सारे क्लेश।

वेद के प्रचार में होवें सभी पुरुषार्थी,
होवे आपस में प्रीति और बनें परमार्थी।

लोभी कामी और क्रोधी कोई भी हम में न हो,
सर्व व्यसनों से बचें और छोड़ देवें मोह को।

हे दयामय हम सबों को शुद्धताई दीजिये,
दूर करके हर बुराई को भलाई दीजिये।


हे दयामय हम सबों को @PratimaPandeyNCR #bhajan #classical



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post