दादा तेरी रहमतों का मैं तो कायल हो गया

दादा तेरी रहमतों का मैं तो कायल हो गया भजन

 
दादा तेरी रहमतों का मैं तो कायल हो गया भजन

खड़खड़ा जाकर मैं बड़ा हरषाता हूँ,
चौमुखा भैरव का दर्शन जब पाता हूँ।।

दादा तेरी रहमतों का, मैं तो कायल हो गया,
देखकर प्यारी सी सूरत, दिल ये घायल हो गया,
ओ दादा रे, मैं तेरा दीवाना।।

जिंदगी काँटों सी थी, तुमने बचाया है मुझे,
हर चुभन पर दादा दादा याद आया है मुझे,
मेरे दिल की धड़कनों पर नाम तेरा हो गया,
देखकर प्यारी सी सूरत,
ओ दादा रे, मैं तेरा दीवाना।।

नाव थी मझधार में, पतवार तुम ही बन गये,
मुश्किलें जब आयीं तो मेरी ढाल तुम ही बन गये,
साथ जो तेरा मिला तो आसां सब कुछ हो गया,
देखकर प्यारी सी सूरत,
ओ दादा मैं तेरा दीवाना।।

जिंदगी में रोशनी तुमने ही लाई है मेरी,
बगिया भी फूलों से तुमने ही सजाई है मेरी,
ज्योति का दिल दादा के दर का दीवाना हो गया,
देखकर प्यारी सी सूरत,
ओ दादा मैं तेरा दीवाना।।



रहमते बरसती है खड़खड़ा के दादा के दरबार में। माघ सुदी बारस के मेले के उपलक्ष में। Jyoti Agarwal....

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post