जहां राधा नाम रसधार बहे लिरिक्स Jaha Radha Naam Rasdhar Lyrics

जहां राधा नाम रसधार बहे लिरिक्स Jaha Radha Naam Rasdhar Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

जहां राधा नाम रसधार बहे,
वहीं रास बिहारी रहते हैं,
जहां हर मन राधे राधे कहे,
वहीं रास बिहारी रहते हैं।

है राधा रानी के वश में,
जग को नाच नचाये जो,
बृज रानी का मान के कहना,
गोपी भी बन जाए वो,
नाम जहां सुनले राधे का,
सबको वहीं नचाये वो,
जहां बात हो राधेरानी की,
बृजरानी की महारानी की,
वहीं श्याम मिले सब कहते हैं,
जहां राधा नाम रसधार बहे,
वहीं रास बिहारी रहते हैं।

नटखट नंदकिशोर से पूछो,
बृजनंदन चितचोर से पूछो,
कैसे चुराया दिल राधे ने,
उस माखन के चोर से पूछो,
ये कारो मतवारो कान्हा,
राधा रस में रंग गयो रे,
जहां चर्चा हो,
बृजरानी की बरसाने की,
महारानी की ,
वहीं श्री गिरिधारी रहते हैं,
जहां राधा नाम रसधार बहे,
वहीं रास बिहारी रहते हैं।

वहीं रास बिहारी रहते हैं,
जहां\ हर मन राधे राधे कहे,
वहीं रास बिहारी रहते हैं,
जहां राधा नाम रसधार बहे,
वहीं रास बिहारी रहते हैं।


Jahan Radhe Naam Rasdhar



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post