बंसिया बाज रही वृंदावन टुटल शिव शंकर के ध्यान

बंसिया बाज रही वृंदावन टुटल शिव शंकर के ध्यान


बंसीया बाज रही वृंदावन, टूटल शिवशंकर के ध्यान
बंसीया बाज रही वृंदावन, टूटल शिवशंकर के ध्यान ।

कहुई चढ़ल शिवशंकर आवे, कहुई चढ़ल भगवान
कहुई चढ़ल शिवशंकर आवे, कहुई चढ़ल भगवान ।
जात कहाँ सब धावल धुपल
ऐसन के सुखधाम
बंसीया बाज रही वृंदावन, टूटल शिवशंकर के ध्यान ।

बैल चढ़ल शिवशंकर आवे, गरुड़ चढ़ल भगवान
बैल चढ़ल शिवशंकर आवे, गरुड़ चढ़ल भगवान ।
गोपियन के संग झूला झूलत
जसोदा के सुत श्याम
बंसीया बाज रही वृंदावन, टूटल शिवशंकर के ध्यान ।

ग्वालबाल सब धेनु चरावत, संग में आनंदधाम
ग्वालबाल सब धेनु चरावत, संग में आनंदधाम ।
बंसी में सावन के लहरी
निकले राधे नाम
बंसीया बाज रही वृंदावन, टूटल शिवशंकर के ध्यान ।

बंसीया बाज रही वृंदावन, टूटल शिवशंकर के ध्यान ।


BANSIYA BAAJ RAHI VRINDAVAN | BHOJPURI GEET | MANOJ TIWARI | T-Series HamaarBhojpuri

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post