माथे पर चमके इसके सूरज की लाली लिरिक्स Mathe Par Chamake Bhajan Lyrics

माथे पर चमके इसके सूरज की लाली लिरिक्स Mathe Par Chamake Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

माथे पर चमके इसके सूरज की लाली,
माथे पर चमके इसके सूरज की लाली,
खाटू वाले की देखो महिमा निराली,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार इसको।

माथे पर चमके इसके सूरज की लाली,
खाटू का राजा करता सबकी रखवाली,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार इसको।

प्यार यह दरबार तेरे भक्तों ने सजाया,
एक एक फूल अपने हाथों से लगाया,
दिल से यही पुकार करूं,
तेरा रूप मेरे मन भाया,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार इसको।

हाथों में निशान लेकर,
पैदल पैदल आया,
भक्तों के संग मैंने तुझको रीझाया,
खाटू वाले श्याम तेरा,
गुणगान मैं हर दिन गाऊं,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार इसको।

छोटी सी फरियाद,
तेरे चरणों में है रहना,
तेरे बिना रोती रहे मेरे प्यासे नैना,
कर दे कोई कमाल बाबा,
गुलशन करे धमाल,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार इसको।

माथे पर चमके इसके सूरज की लाली,
खाटू वाले की देखो महिमा निराली,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार इसको।


नसीबो से सुनने को मिलती है ऐसी कथा - माथे पे लगाते हो क्यों पंख मोर का - Krishan Bhajan - New Katha


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

+

एक टिप्पणी भेजें