मेरी भी होगी सुनाई इतना तो इशारा कीजिए
मेरी भी होगी सुनाई,
इतना तो इशारा कीजिए,
नूर बरस रहा है,
फिर क्यों दयालु,
ये दास तरस रहा है,
देखकर दशा मुझ दीन की,
ना किनारा कीजिए,
मेरी भी होगी सुनाई,
इतना तो इशारा कीजिए।
तूने लाखों की बिगड़ी संवारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु।
सब्र करने की बाबा इंतेहा हो गई,
धीर धरने की अब मुझमे शक्ति नहीं,
मेरी ओर जरा देखो इक बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु।
तेरी रहमत अगर हो जाएगी,
सुखी डाली हरी हो जाएगी,
अब खिला दो मेरी भी फुलवारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु।
अपना सुख दुःख तुझी को सुनाया है,
तेरे आगे ही हाथों को फैलाया है,
मेरी तुमसे ही है रिश्तेदारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभू।
माधव खाली जो चौखट से जाऊंगा,
कैसे मुंह मैं जहान को दिखाऊंगा,
तेरे कंधों पे सारी जिम्मेदारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु।
तूने लाखों की बिगड़ी संवारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु।
बिगड़ी सँवारी प्रभु | Bigdi Sanwari Prabhu | New Khatu Shyam Bhajan 2023 | Reshmi Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं