मेरे दिल में राधा तू ही रहती है
राधा नाम का मतवाला,
शाम सवेरे मुझसे मुरली कहती है,
मेरे दिल में राधा तू ही रहती है,
तू दिल में रहती है,
जहाँ भी जाऊँ राधे राधे, महलों में या उपवन में,
मोर की कलकी राधे राधे, राधे राधे हो मन में,
यमुना की लहरें भी मुझसे कहती हैं,
मेरे दिल में राधा तू ही रहती है,
तू दिल में रहती है,
गैयाँ चराऊँ राधे राधे पँछी मुझसे कहते हैं,
राधा नाम के साग़र में तो कितने कन्हैया रहते हैं,
प्यार की धारा नस नस में यूँ बहती है,
मेरे दिल में राधा तू ही रहती है,
तू दिल में रहती है,
ग्वाल बाल और सारी गोपियाँ, क्यों इतना सताती हैं,
राधा राधा राधा कह के क्यों इतना तड़पाती है,
मेरी धड़कन कितना कुछ यूँ सहती हैं,
मेरे दिल में राधा तू ही रहती है,
तू दिल में रहती है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सिंगर- गगनदीप सिंह 9918088621
राइटर- गगनदीप सिंह
म्यूजिक- इक़बाल
आशीर्वाद- महंत श्री बृजमोहन दास जी अयोध्या धाम
Label - Shyam Bhajan
धमाल मचा देने वाला DJ डांस भजन | मेरे दिल में राधा तू ही रहती है। New Radha Krishan Dj Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं