मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो

मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो,
मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो,
मेरा सब को उनको प्रणाम लिख दो।

पहला नाम गणपत का लिख दो,
संग में रिद्धि सिद्धि भी लिख दो,
नीचे शुभ और लाभ वो लिख दो,
मेरा सब को तुम प्रणाम लिख दो।

दूजा नाम ब्रह्मा का लिख दो,
संग में ब्रह्माणी का नाम भी लिख दो,
नीचे सृष्टि के रचैया का लिख दो,
मेरा सब को तुम प्रणाम लिख दो।

तीजा नाम विष्णु का लिख दो,
संग में लक्ष्मी जी का लिख दो,
नीचे शंखो के बजैया का नाम लिख दो,
मेरा सब को तुम प्रणाम लिख दो,
मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो,
मेरा सब को उनको प्रणाम लिख दो।

चौथा नाम भोले जी का लिख दो,
संग में गौरा जी का लिख दो,
नीचे डमरु के बजैया का नाम लिख दो,
मेरा सब को प्रणाम लिख दो।

पांचवा नाम श्री राम जी का लिख दो,
संग में सीता जी का लिख दो,
नीचे धनुष के चलैया का नाम लिख दो,
मेरा सब को प्रणाम लिख दो।

छठा नाम कान्हा जी का लिख दो,
संग में राधा जी का लिख दो,
नीचे मुरली के बजैया का नाम लिखदो,
मेरा सब को प्रणाम लिख दो।

मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो,
मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो,
मेरा सब को उनको प्रणाम लिख दो।


SSDN:-मेरी चिट्ठी तुम देवों के नाम लिख दो | Krishna bhajan | kartik maha bhajan | New Bhakti bhajan


 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post