हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम लिरिक्स Happy Birthday Tu You Shyam Janmashtmi Bhajan
हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
सब मिलकर बोलें आज,
बाबा हैप्पी बर्थडे टू यू।
बड़ा शुभ दिन आज है आया,
खुशियां ही खुशियां लाया,
तेरे भक्तों ने तेरे खातिर,
मावे का केक मंगाया,
सब कहें बजाके थाल,
बाबा हैप्पी बर्थडे टू यू।
गली गली में शोर मची है,
गली गली में हल्ला,
अहिलवती के आँगन खेले,
सोणा सोणा लल्ला,
बल्ले बल्ले बधाई,
सारे भक्तां ने,
बल्ले बल्ले बधाई,
सारे भक्तां ने।
सजी स्वर्ग के आँगन सी,
खाटू नगरी दुल्हन सी,
कहीं मोर पंख दिखते है,
कहीं दिखे सुरीली बंसी,
सब नाचे नौ नौ ताल,
बाबा हैप्पी बर्थडे टू यू।
तू सब पर कृपा करता,
तू सब की झोलियां भरता,
तेरा प्रेमी गोलू बाबा,
बस एक गुजारिश करता,
तू रखना अपना ध्यान,
बाबा हैप्पी बर्थडे टू यू।
बांटो बांटो बधाई रे,
जन्मदिन श्याम धणी का आया,
बांटो बांटो बधाई रे,
जन्मदिन श्याम धणी का आया,
श्याम धणी का आया,
जन्मदिन श्याम धणी का आया,
बांटो बांटो बधाई रे,
जन्मदिन श्याम धणी का आया।
Happy Birthday To You Shyam | Puja Nathani Shyam Bhajan | Sona Sona Lalla | Shyam Janmdin 2023