मैनु शंकर दिसदा ऐ शिव भजन
मैनु शंकर दिसदा ऐ शिव भजन
मैनूं शंकर दिस्दा ए,
वे तैनूं पत्थर दिस्दा ए,
ओ देखी मेरी अख दे नाल,
मैनूं शंकर दिस्दा ए,
ओ भोला डमरू वजाऊंदा ए,
ओ जेहड़ा मेरे विच बोलदा,
सारी दुनिया नचाऊंदा ए,
जरा अक्लां तों चुक पर्दा,
ओ जित्थे साइंस हार जान्दी ए,
ओहो कम भोलेनाथ करदा,
गल दस्सणी मैं दिल दी ए,
मैं जदों बोला जय शंकर,
मैनूं पावर, हिम्मत मिलदी ए,
हैड टेल है शंकर दा,
तूं ऐवें ना खिलाड़ी बन जां,
सारा खेल है शंकर दा,
वे तैनूं पत्थर दिस्दा ए,
ओ देखी मेरी अख दे नाल,
मैनूं शंकर दिस्दा ए,
ओ भोला डमरू वजाऊंदा ए,
ओ जेहड़ा मेरे विच बोलदा,
सारी दुनिया नचाऊंदा ए,
जरा अक्लां तों चुक पर्दा,
ओ जित्थे साइंस हार जान्दी ए,
ओहो कम भोलेनाथ करदा,
गल दस्सणी मैं दिल दी ए,
मैं जदों बोला जय शंकर,
मैनूं पावर, हिम्मत मिलदी ए,
हैड टेल है शंकर दा,
तूं ऐवें ना खिलाड़ी बन जां,
सारा खेल है शंकर दा,
Mainu Shankar Disda A (Full Video) Arick Amrohi | Raviraj | Music Engineer | New shiv Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
