मुझपे कृपा करो मेरे खाटू के श्याम
झोली अपनी पसारे खड़ा है गुलाम,
मुझपे कृपा करो मेरे खाटू के श्याम।
तुम बड़े दानवीर और दयावान हो,
निर्धनों को भी करते तुम धनवान हो,
इसलिए भक्त रटते हैं तेरा ही नाम,
मुझपे कृपा करो मेरे खाटू के श्याम।
हारे का तुम सहारा हो ऐ श्याम जी,
दीन दुखियों को देते हो आराम जी,
कष्ट भक्तों के हरते हो तुम ही तमाम,
मुझपे कृपा करो मेरे खाटू के श्याम।
मीत पे श्याम जी कृपा इतनी करो,
खाली झोली को पल भर में इसकी भरो,
सर झुका कर के करते हूं तुमको प्रणाम,
मुझपे कृपा करो मेरे खाटू के श्याम।
Mere Khatu Ke Shyam | Baba Shyam Bhajan | Monu Meet | मुझपे कृपा करो मेरे खाटू के श्याम | HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं