गुरू मुरारी ने मैं करदी मालो माल भजन
गुरू मुरारी ने मैं करदी मालो माल भजन
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
सुपने में प्रतिदिन आवै,
आ के मन्नै वो समझावै,
हो री सुँ खुशहाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
सास ननद ताने मारैं,
कह के बांझ मन्नै पुकारैं,
गुरु ने दे दिया लाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
आए साल मैं दर पे जाऊँ,
भण्डारा जगराता कराऊँ,
ले के गुरु का नाम,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
ध्वजा, नारियल, लाल लंगोटा,
लै राख्या गुरुआँ का सोटा,
लियाया चोला लाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
अर्जुन स्वामी का मानूँगी स्यान,
दिखा दिया समचाणा धाम,
गुरु करै कमाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
मैं कर दी मालो माल।।
सुपने में प्रतिदिन आवै,
आ के मन्नै वो समझावै,
हो री सुँ खुशहाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
सास ननद ताने मारैं,
कह के बांझ मन्नै पुकारैं,
गुरु ने दे दिया लाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
आए साल मैं दर पे जाऊँ,
भण्डारा जगराता कराऊँ,
ले के गुरु का नाम,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
ध्वजा, नारियल, लाल लंगोटा,
लै राख्या गुरुआँ का सोटा,
लियाया चोला लाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
अर्जुन स्वामी का मानूँगी स्यान,
दिखा दिया समचाणा धाम,
गुरु करै कमाल,
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
गुरु मुरारी ने,
मैं कर दी मालो माल।।
मंगलवार स्पेशल गणी दूर त आये चाल बाबा करदे मालो माल।।म्हारे री बगड में आये मेरी माँ बहुत ही प्यारा
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
