मेरी नैया लगी है किनारे प मैं वारि जाऊ पितर
मेरी नैया लगी है किनारे प मैं वारि जाऊ पितर
मेरी नैया लगी है किनारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
पितर दादा मेहर फिरा दे,
उजड़ा मेरा संसार बसा दे,
कुछ दया करो दादा हमारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
मार लात ये भैंस दुधारी,
विनती सुन लो दादा हमारी,
या जिंदगी तेरे इशारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
पांचो कपड़े रखे तुम्हारे,
बिगड़े काम बनाओ हमारे,
थारी फिरके ध्वजा चुबारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
दूध पूत रोजगार बढ़ाना,
दास राजेंद्र पे मेहर बरसाना,
कर दया तू भोले बेचारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
मेरी नैया लगी है किनारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
पितर दादा मेहर फिरा दे,
उजड़ा मेरा संसार बसा दे,
कुछ दया करो दादा हमारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
मार लात ये भैंस दुधारी,
विनती सुन लो दादा हमारी,
या जिंदगी तेरे इशारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
पांचो कपड़े रखे तुम्हारे,
बिगड़े काम बनाओ हमारे,
थारी फिरके ध्वजा चुबारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
दूध पूत रोजगार बढ़ाना,
दास राजेंद्र पे मेहर बरसाना,
कर दया तू भोले बेचारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
मेरी नैया लगी है किनारे पे,
मैं वारि जाऊं पितर दादा थारे पे।।
मेरी नैया लगी हैं किनारे पे || Raju sharma Dighliya || Latest Haryanvi Bala Ji Song 2019 Mg Records
ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जब भक्त जीवन की मुश्किलों में घिर जाता है, तो वह अपने पूर्वजों, जिन्हें 'पितर दादा' कहा गया है, से मदद मांगता है। भक्त मानता है कि उसकी जीवन रूपी नाव किनारे पर लगी हुई है और वह पितरों की कृपा से ही पार हो सकती है। वह उनसे अपने उजड़े हुए संसार को फिर से बसाने, बिगड़े काम बनाने, और घर में सुख-समृद्धि लाने की विनती करता है। यह भजन यह भी दिखाता है कि भक्त किस तरह से पितरों को प्रसन्न करने के लिए कपड़े चढ़ाता है और उनसे अपने भोलेपन पर दया करने की गुहार लगाता है।
हरियाणवी भाषा के ट्रेंडिंग सोंग भी देखिये
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
