दोबारा अवतार धार के जब धरती पे आवेगा
दोबारा अवतार धार के जब धरती पे आवेगा
दोबारा अवतार धार के,
जब धरती पे आवेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
देवकी वासुदेव मिले ना,
मिलेंगे मम्मी डेड्डी र,
दूध दही मिले ना खाण ने,
चाय मिलेगी रेड्डी र,
सपना का तू डांस देखिए,
रैप मारता केड्डी र,
सिर फोड़वादें आग लुवादें,
घणी कसुती लेडी र,
देख देख के ऐसे अजुबे,
देख देख के ऐसे अजुबे,
सिर तेरा चकरावेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
नहीं मिलेगी पिताम्बर बाणा,
फिट जींस की पेंट मिले,
बेस्ट फ्रेंड मतलब के साथी,
टाइम पे अपसेंट मिले,
फोन पे कर देंगे टाटा,
और टाटा पर्मानेन्ट मिले,
इन्द्रप्रस्थ का नाम बदल गया,
किते पालम किते केंट मिले,
बाजे डिस्को ढोल कौन,
बाजे डिस्को ढोल कौन,
मुरली पे ध्यान जमावेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
श्रद्धा और विश्वास रह ना,
घणे धर्म बनाएंगे,
बेटी की कोई कदर रह ना,
कोख में कत्ल करावेंगे,
जन्म देने वाले माँ बाप,
ठोकरों में रलदे पावेंगे,
गलती करने वाले के संग में,
हजारों साथी पावेंगे,
भारद्वाज सुनील बतादे,
भारद्वाज सुनील बतादे,
तू के तीर चलावेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
दोबारा अवतार धार के,
जब धरती पे आवेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
जब धरती पे आवेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
देवकी वासुदेव मिले ना,
मिलेंगे मम्मी डेड्डी र,
दूध दही मिले ना खाण ने,
चाय मिलेगी रेड्डी र,
सपना का तू डांस देखिए,
रैप मारता केड्डी र,
सिर फोड़वादें आग लुवादें,
घणी कसुती लेडी र,
देख देख के ऐसे अजुबे,
देख देख के ऐसे अजुबे,
सिर तेरा चकरावेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
नहीं मिलेगी पिताम्बर बाणा,
फिट जींस की पेंट मिले,
बेस्ट फ्रेंड मतलब के साथी,
टाइम पे अपसेंट मिले,
फोन पे कर देंगे टाटा,
और टाटा पर्मानेन्ट मिले,
इन्द्रप्रस्थ का नाम बदल गया,
किते पालम किते केंट मिले,
बाजे डिस्को ढोल कौन,
बाजे डिस्को ढोल कौन,
मुरली पे ध्यान जमावेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
श्रद्धा और विश्वास रह ना,
घणे धर्म बनाएंगे,
बेटी की कोई कदर रह ना,
कोख में कत्ल करावेंगे,
जन्म देने वाले माँ बाप,
ठोकरों में रलदे पावेंगे,
गलती करने वाले के संग में,
हजारों साथी पावेंगे,
भारद्वाज सुनील बतादे,
भारद्वाज सुनील बतादे,
तू के तीर चलावेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
दोबारा अवतार धार के,
जब धरती पे आवेगा,
सुण ना सकेगा मेरे कन्हैया,
के के बदला पावेगा।।
जब दोबारा अवतार धार के/मेरे कन्हैया धरती पे आवगा/Sapna Dance करती और KD Rap मार्ता पावगा
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
