राधे तू राधे तेरा श्याम बनू मैं

राधे तू राधे तेरा श्याम बनू मैं


Latest Bhajan Lyrics

राधे तू राधे तेरा श्याम बनू मैं,
हरदम तेरे साथ रहूँ मैं।

फागुन की होली हो,
ग्वालों की टोली हो,
तू रंग बन राधे,
तेरा गुलाल बनू मैं,
हरदम तेरे साथ रहूँ मैं।

दूध दही की मटकी हो,
छीके ऊपर लटकी हो,
तू माखन राधे,
तेरा चोर बनू मैं,
हरदम तेरे साथ रहूँ मैं।

मेहंदी के पात हो,
राधा के हाथ हो,
तू मेहंदी राधे,
रंग बनू मैं,
हरदम तेरे साथ रहूँ मैं।

krishna bhajan || कृष्ण भजन || tu radhe tera Shyam || nirvah singh|| dholak geet|| with lyrics


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post