रण में कूद पड़ी महाकाली

रण में कूद पड़ी महाकाली


Latest Bhajan Lyrics

रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
काले अस्त्र काले शस्त्र,
मुंडमाल गल डाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली।

जय काली जय काली,
महमकाली मां,
जय काली जय काली,
महमकाली मां।

महिषासुर ने क्रोध बढ़ाया,
उठी देवता सबको डराया,
सेना ले कर लड़ने आया,
मां ने दृष्टि डाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
काले अस्त्र काले शस्त्र,
मुंडमाल गल डाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली।

जय काली जय काली,
महाकाली मां,
जय काली जय काली,
महाकाली मां।

योगिनियों ने शोर मचाया,
भैरों ने खपर भरवाया,
तीन बाण त्रिशूल गदा से,
कोई बचा ना खाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
काले अस्त्र काले शस्त्र,
मुंडमाल गल डाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली।

जय काली जय काली,
महाकाली मां,
जय काली जय काली,
महाकाली मां।

मखीरा पी के माँ पे झपटा,
मास सिंह के आ के रपटा,
पूंछ घुमा के शेर ने पटका,
बकने लगा वो गाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
काले अस्त्र काले शस्त्र,
मुंडमाल गल डाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली।

जय काली जय काली,
महाकाली मां,
जय काली जय काली,
महाकाली मां।

नही रुकी त्रिशूल की माया,
योधन माँ ने गिराया,
शरमा के फिर उठ नहीं पाया,
देव बजावे ताली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
काले अस्त्र काले शस्त्र,
मुंडमाल गल डाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली,
रण में कूद पड़ी महाकाली।

जय काली जय काली,
महाकाली मां,
जय काली जय काली,
महाकाली मां।


Ran Mein Kood Gayi Mahakali I NARENDRA CHANCHAL I Maa Khajane Baithi Khol Ke I Full HD Video Song


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post