बालाजी मेरी डग मग नाव डोल रही भजन

बालाजी मेरी डग मग नाव डोल रही भजन

बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे,
कद सी पार लगाओगे,
बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे।।

मन्नै न्यारे व्यर्थ उमर गुजारी,
ना भक्ति की बात बिचारी,
कद मुझको समझाओगे,
बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे।।

मैं पापी, मूर्ख अज्ञानी,
बण के रह्या सदा अभिमानी,
कद अभिमान मिटाओगे,
बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे।।

कर-कर के ने तेरा-मेरा,
बालाजी नाम भुल गया,
तेरा कद याद दिलाओगे,
बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे।।

‘नरेंद्र कौशिक’ तनै समझावै,
फौजी सुरेश क्यों पाप कमावै,
करणी का फल पाओगे,
बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे।।

बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे,
कद सी पार लगाओगे,
बालाजी मेरी डगमग नाव डोल रही,
कद सी पार लगाओगे।।



Balaji Meri Dag Mag Naav Dol Rahi Narendra Kaushik [Full Song] I Teri Sharan Mein Balaji

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Hanuman Bhajan: Balaji Meri Dag Mag Naav Dol Rahi 
Album Name: Teri Sharan Mein Balaji
Singer: Narender Kaushik - Samchana Wale
Music Director: Narendra Kaushik
Lyricist: Suresh Fauji
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post