साई देने वाले हैं भक्त लेने वाले हैं

साई देने वाले हैं भक्त लेने वाले हैं


Latest Bhajan Lyrics

साई देने वाले हैं भक्त लेने वाले हैं लिरिक्स
जिसे चाहिये हाथ उठाना उठाना,
जरा ज़ोर से ताली बजाना,
बजाना जरा ज़ोर से ताली बजाना,
देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये,
आ जा रे मन मेरा घबराये,
साई देने वाले हैं भक्त लेने वाले हैं।

साई तो एक हैं भक्त अनेक हैं,
पल में बदल जाये,
क़िस्मत के खेल हैं,
आज अच्छा मौक़ा है,
किसने किसको रोका है,
जिसे चाहिये हाथ उठाना उठाना,
जरा ज़ोर से ताली बजाना,
बजाना जरा ज़ोर से ताली बजाना,
देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये,
आ जा रे मन मेरा घबराये,
साई देने वाले हैं भक्त लेने वाले हैं।

रोज़ मांगने की आदत को छोड़ दो,
जिसको जितना चाहिए,
सच सच तो बोल दो,
आज अच्छा मौक़ा है,
किसने किसको रोका है,
जिसे चाहिये हाथ उठाना उठाना,
जरा ज़ोर से ताली बजाना,
बजाना जरा ज़ोर से ताली बजाना,
देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये,
आ जा रे मन मेरा घबराये,
साई देने वाले हैं भक्त लेने वाले हैं।

Sai baba bhajan || साईं भजन || sai dene wale hai || with lyrics || dholak geet


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post