सजधज कर बैठी मां और मन्द मन्द मुस्काए
सजधज कर बैठी मां,
और मन्द मन्द मुस्काए,
आओ नजर उतारे मैया की,
मेरी मां को नजर ना लग जाये।
कोई काजल डिब्बी ले आओ,
मेरी माँ को टीका लगा जाओ,
मेरी प्यारी प्यारी मैया को,
भक्तों की नजर ना लग जाये।
जब मैया चलती पग रख कर,
पैरो के घुंघरू बोल रहे,
इस सुंदर सुंदर पायल को,
कंजकों की नजर ना लग जाये।
मेरी मां का मुखड़ा भोला है,
चुनरी में चंदा लिपटा है,
इस सोने सोने मुखड़े को,
चंदा की नजर ना लग जाये।
मेरी मां की लीला न्यारी हैं,
तेरी सुंदर शेर सवारी हैं,
इस जग की पालन हारी को,
कहीं खुद की नजर ना लग जाये।
||सज़ धज कर बेठी मॉ ओर मन्द मन्द मुस्काए|| navratri special bhajan with lyrics #
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।