सखियां कहें मेरा गोपाला

सखियां कहें मेरा गोपाला


Latest Bhajan Lyrics

सखियां कहें मेरा गोपाला,
मोर मुकुट मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला।

देवकी के तुम जाये हो,
यशोदा गोद खिलाए है,
नंद बाबा कहे मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला।

जमुना तट पर जाते हो,
सखियों के क्या चुराते हो,
जमुना तट पर जाते हो,
सखियों के क्या चुराते हो।

सखियां कहें मेरा गोपाला,
मोर मुकुट मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला।

मीराबाई अरज करे,
हरि चरणो में ध्यान धरे,
मीराबाई अरज करे,
हरि चरणो में ध्यान धरे।

अमृत कर दिया विष का प्याला,
मोर मुकुट मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला।

वृंदावन में जाते हो,
लुट लुट दही खाते हो,
वृंदावन में जाते हो,
लुट लुट दही खाते हो।

ग्वालन कहे मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला,
मोर मुकुट मुरली वाला।


श्री कृष्ण भजन:-"सखियां कहें मेरा गोपाला, मोर मुकुट मुरली वाला"||shiv Parvati kirtan mandli||

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post