सावन का महीना घटायें घनघोर लिरिक्स Sawan Ka Mahina Ghatayen Ghanghor Lyrics

सावन का महीना घटायें घनघोर लिरिक्स Sawan Ka Mahina Ghatayen Ghanghor Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

सावन का महीना,
घटायें घनघोर,
मण्डप के नीचे बन्नी बैठी,
बन्ना करे शोर।

टीका भी लाया बन्ना,
झूमर भी लाया,
टीका ऊपर मीना,
और मीना ऊपर मोर,
मण्डप के नीचे बन्नी बैठी,
बन्ना करे शोर।

हरवा भी लाया बन्ना,
लाकेट भी लाया,
हरवा ऊपर मीना,
और मीना ऊपर मोर,
मण्डप के नीचे बन्नी बैठी,
बन्ना करे शोर।

कंगना भी लाया बन्ना,
चूड़ी भी लाया,
कंगना ऊपर मीना,
और मीना ऊपर मोर,
मण्डप के नीचे बन्नी बैठी,
बन्ना करे शोर।

तगड़ी भी लाया बन्ना,
बिछुआ भी लाया,
तगड़ी ऊपर मीना,
और मीना ऊपर मोर,
मण्डप के नीचे बन्नी बैठी,
बन्ना करे शोर।

पायल भी लाया बन्ना,
बिछिये भी लाया,
पायल ऊपर मीना,
और मीना ऊपर मोर,
मण्डप के नीचे बन्नी बैठी,
बन्ना करे शोर।

सावन का महीना,
घटायें घनघोर,
मण्डप के नीचे बन्नी बैठी,
बन्ना करे शोर।

banna geet || banna banni geet || saawan ka mahina || dholak geet || nirvah singh|| with lyrics


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

+

एक टिप्पणी भेजें