श्याम तेरा मालिक फिर तू क्यूं घबरावे है
जो अपनी आंगलिया पे,
दुनिया ने नचावे रे,
वो है तेरो मालिक,
फेर तू क्यूँ घबरावे रे,
सांवरा तन्ने सम्हाले है,
तेरो हाथ पकड़ के,
तेरे सागे चाले है,
सांवरा तन्ने सम्हाले है।
शीश को दानी सेठ यो मोटो,
ई के घर में क्या को टोटो,
दोन्यू हाथ से भगता ने,
ये माल लुटावे रे,
ई के होते क्या की तन्ने,
चिंता खावे रे,
सांवरा तन्ने सम्हाले है,
तेरो हाथ पकड़ के,
तेरे सागे चाले है,
सांवरा तन्ने सम्हाले है।
किस्मत को तो बहुत धणी है,
सिर पे श्याम की मोरछड़ी है,
एक ही झाड़ा मारे,
दुखड़ा दूर भगावे रे,
फेर क्यूँ अपनी आंख्यां से,
तू नीर बहावे रे,
सांवरा तन्ने सम्हाले है,
तेरो हाथ पकड़ के,
तेरे सागे चाले है,
सांवरा तन्ने सम्हाले है।
श्याम से कह दे जो है मन में,
सुन लेसी तेरी एक ही क्षण में,
हारयोडा ने भी सोनू,
ये श्याम जितावे रे,
सौंप दे इने जीवन,
तू क्यूँ देर लगावे रे,
सांवरा तन्ने सम्हाले है,
तेरो हाथ पकड़ के,
तेरे सागे चाले है,
सांवरा तन्ने सम्हाले है।
Sanwra Manne Sambhale Hai | Shyam Bhajan| Karishma Chawla | श्याम तेरा मालिक फिर तू क्यूँ घबरावे है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।