तेरा अनुग्रह मुझ पर सदा है सांग

तेरा अनुग्रह मुझ पर सदा है सांग


Latest Bhajan Lyrics

तेरा अनुग्रह मुझ पर सदा है
तेरे बिना मैं जाऊं कहाँ
तेरी निगाहें मुझ पर है हर पल
तेरे प्रेम से नया जीवन मिला है

मेरे मांगने से पहले मेरी सोच से भी ज्यादा
मेरी हर ज़रुरत को , है पूरा किया
मेरे हर कदम को तूने , गिरने से है संभाला
हाथो में अपने उठा लिया

यहोवा …. यिरेह
तूने सब कुछ दिया है , तूने सब कुछ दिया है
यहोवा …. यिरेह
मुझे सब कुछ मिला है , तूने सब कुछ दिया है

जब भी मैं सोचूं , हूँ मैं अकेला
तू बनके आता , है मेरा सहारा
आंधी और तूफ़ान , भी थम जाते
तुझमें है मिलता , मुझे अपना किनारा

मेरे ह्रदय को गहराई , से सिर्फ तू ही जाने
मेरे साथ है हर दम तू ही खड़ा
मेरे आने वाला हर पल , तुझको ही तो पुकारें
तेरे प्रेम का है यह , जीवन गवाह

यहोवा …. यिरेह
तूने सब कुछ दिया है , तूने सब कुछ दिया है
यहोवा …. यिरेह
मुझे सब कुछ मिला है , तूने सब कुछ दिया है

तेरा अनुग्रह …. तेरा अनुग्रह
मुझ पर सदा है , मुझ पर सदा है
मेरा यह जीवन , मेरा यह जीवन
तेरे प्रेम का गवाह है , तेरे प्रेम का गवाह है

यहोवा …. यिरेह
तूने सब कुछ दिया है , तूने सब कुछ दिया है
यहोवा …. यिरेह
मुझे सब कुछ मिला है , तूने सब कुछ दिया है


Tera Anugrah (Official Video)- Jireh Worship | Hanson Tagde, Joseph R Raj & Alisha Nath



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post