तेरा कैसे जन्मदिन मनाऊं राधे लिरिक्स Tera Kaise Janmdin Manau Bhajan
तेरा कैसे जन्मदिन मनाऊं राधे,
तेरा कैसे जन्मदिन मनाऊं राधे,
तू कहे तो घर में तू कहे तो मंदिर में,
तू कहे तो बरसाने में मना लूं राधे।
तू कहे तो ब्रह्मा तू कहे तो विष्णु,
तू कहे तो भोले को बुला लूं राधे।
तू कहे तो राम तू कहे तो लक्ष्मण,
तू कहे तो हनुमत को बुला लू राधे।
तू कहे तो दो तू कहे तो श्रीदामा,
तू कहे तो कान्हा को बुला दूं राधे।
तू कहे तो टीका तू कहे तो बिंदिया,
तू कहे तो माला पहना दूं राधे।
तू कहे तो कंगन तू कहे तो चूड़ियां,
तू कहे तो मेहंदी लगा दूं राधे।
तू कहे तो लहंगा तू कहे तो साड़ी,
तू कहे तो चुनरी उड़ा दूं राधे।
तू कहे तो लड्डू तू कहे तो पेड़ा,
तू कहे तो केक मंगा दूं राधे।
तू कहे तो डीजे तू कहे तो बाजा,
तू कहे तो ढोलक बजा दूं राधे।
तेरा कैसे जन्मदिन मनाऊं राधे,
तू कहे तो घर में तू कहे तो मंदिर में,
तू कहे तो बरसाने में मना लूं राधे।
तू कहे तो ब्रह्मा तू कहे तो विष्णु,
तू कहे तो भोले को बुला लूं राधे।
तू कहे तो राम तू कहे तो लक्ष्मण,
तू कहे तो हनुमत को बुला लू राधे।
तू कहे तो दो तू कहे तो श्रीदामा,
तू कहे तो कान्हा को बुला दूं राधे।
तू कहे तो टीका तू कहे तो बिंदिया,
तू कहे तो माला पहना दूं राधे।
तू कहे तो कंगन तू कहे तो चूड़ियां,
तू कहे तो मेहंदी लगा दूं राधे।
तू कहे तो लहंगा तू कहे तो साड़ी,
तू कहे तो चुनरी उड़ा दूं राधे।
तू कहे तो लड्डू तू कहे तो पेड़ा,
तू कहे तो केक मंगा दूं राधे।
तू कहे तो डीजे तू कहे तो बाजा,
तू कहे तो ढोलक बजा दूं राधे।
राधा अष्टमी स्पेशल।RADHA TERA JANAMDIN KESE MANAU।।राधा अष्टमी स्पेशल। राधे तेरा जन्मदिन कैसे मनाऊं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।