तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां

तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां


Latest Bhajan Lyrics

तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां,
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां,
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी मां।

सब मुझेे पूछते हैं,
क्यों मैं इतना मुस्कुराऊं,
मेरी मां का है यह प्यार,
जितना चाहूं बढ़के पाऊं,
सदा दुख से मैं रहूं बेख्याल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां,
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी मां।

तेरी कृपा की जग में,
कोई हद ही ना दिखे मां,
मुझे हर बुरी नजर से,
सदा दूर तू रखे मां,
कभी रूठे ना तू बड़ी है,
दयाल मेरी मां।

मां तुझेसे मांगने की,
आदत ही छोड़ दी है,
तरसने के लिए तू,
कभी ना छोड़ती है,
तेरी ममता से हुआ हूं,
मालामाल मेरी मां।

सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां,
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी मां।


तेरी भक्ति का है कमाल मेरी माँ #navratrispecial | Uday Lucky Soni | #navratri #matarani



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post