वीणा वाली मां शारदे वीणा तुम बजा

वीणा वाली मां शारदे वीणा तुम बजा देना भजन

 
वीणा वाली मां शारदे वीणा तुम बजा देना लिरिक्स Veena Vali Maa Sharade Lyrics

वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना,
मैया अपनी वीणा से,
जरा रस बरसाना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।

श्वेत बसन बाली है,
हंस की सवारी है,
प्रेम भरे आंचल को,
मुझ पे उड़ा देना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।

तू जग से न्यारी है,
जग तेरा पुजारी है,
प्रेम भाव सब पर रहे,
ऐसा ज्ञान दे जाना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।

स्वर का तो ज्ञान नहीं,
लय का ठिकाना नहीं,
संगीत सागर से,
स्वर सुधा पीला देना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।

saraswati geet || माँ सरस्वती गीत|| vida bali maa sharde || dholak geet ||with lyrics ||nirvah singh


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post