आओ आज पधारो पार्वती के प्यारे है शिव शंकर के दुलारे

आओ आज पधारो पार्वती के प्यारे है शिव शंकर के दुलारे


आओ आज पधारो पार्वती के प्यारे, 
शिव शंकर के दुलारे,
हे गणनायक, हे लम्बोदर, सब देवों से प्यारे।

प्रथम मनाएँ आपको, करें तुम्हारी पूजा,
सब देवों में तुमसा और नहीं कोई दूजा,
सफल बनाओ आकर के तुम, 
बिगड़े काम हमारे,
आओ आज पधारो।

जिसने ध्याया आपको, उसका संकट टाला,
तेरी दया से बाबा हो जाए उजियारा,
ज्योति जला कर सबके मन के दूर करे अंधियारे,
आओ आज पधारो।

थाल सजा कर लाएँ मोदक, मिश्री, मेवा,
भोग लगा करके आकर करें तुम्हारी सेवा,
मुरली वाले श्याम सुन्दर को लाना साथ तुम्हारे,
आओ आज पधारो।

शुभ और लाभ तुम्हारे, ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी,
करो कृपा हे देवा, तुम हो अन्तर्यामी,
धरती, अम्बर तो सब मिलकर तेरा नाम पुकारे,
आओ आज पधारो।


Aao Aaj Padharo Parwati Ke Pyare By Alka Goyal [Full Song] I Daya Karo Mere Shyam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post