मेरे रोम रोम में श्याम मगन मैं नाचूँगी
मेरे रोम रोम में श्याम मगन मैं नाचूँगी
मेरे रोम रोम में श्याम, मगन मैं नाचूँगी,
मुझे दुनिया से क्या काम, मगन मैं नाचूँगी,
नाचूँगी, मैं तो नाचूँगी, सलोने श्याम, रसीले श्याम।
मैं गिरधर की, गिरधर मेरे,
जनम जनम के हो गए फेरे,
मेरा जुड़ गया इनसे नाम,
मगन मैं नाचूँगी।
मुझे नचावे उसकी मस्ती,
मुझको मिल गई बिलकुल सस्ती,
ना कौड़ी लगा ना दाम,
मगन मैं नाचूँगी।
जब कन्हा की बाजे मुरलिया,
छम छम बाजे मोरी पायलिया,
अब लोग करें बदनाम,
मगन मैं नाचूँगी।
ऐसी नज़र प्रेम की मारी,
सुध-बुध भूल गई मुझे सारी,
और भूल गई घर-बार,
मगन मैं नाचूँगी।
मुझे दुनिया से क्या काम, मगन मैं नाचूँगी,
नाचूँगी, मैं तो नाचूँगी, सलोने श्याम, रसीले श्याम।
मैं गिरधर की, गिरधर मेरे,
जनम जनम के हो गए फेरे,
मेरा जुड़ गया इनसे नाम,
मगन मैं नाचूँगी।
मुझे नचावे उसकी मस्ती,
मुझको मिल गई बिलकुल सस्ती,
ना कौड़ी लगा ना दाम,
मगन मैं नाचूँगी।
जब कन्हा की बाजे मुरलिया,
छम छम बाजे मोरी पायलिया,
अब लोग करें बदनाम,
मगन मैं नाचूँगी।
ऐसी नज़र प्रेम की मारी,
सुध-बुध भूल गई मुझे सारी,
और भूल गई घर-बार,
मगन मैं नाचूँगी।
Mere Rom Rom Mein Shyam [Full Song] Shyam Teri Murli
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
