आसमां में तारा चमका लिरिक्स

आसमां में तारा चमका लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

आसमां में तारा चमका,
धरती पे नूर हुआ,
यीशु के आने का,
चरनी मे जश्न हुआ।

वो आया है खुशियां लाया है,
प्यार का पैगाम यीशु लाया है।

हम्मम वो कैसा लम्हा था,
पैदा जब यीशु हुआ,
मरियम की गोदी में,
राजा मेरा लेटा था,
फरिश्तों का पहेरा,
वहा मौजूद था,
दुनिया बचाने वाला आया था,
तो आओ महिमा में उसकी गाए हम,
उसकी प्रशंसा मे ये कहते जाए हम।

आया है यीशु आया है,
दुनिया मे यीशु आया है,
आया है यीशु आया है,
दुनिया मे नूर छाया है।

ओ यीशु आया है,
ओ राजा आया है,
तो आओ खुशियां मनाओ,
यीशु आया है।

आया है यीशु आया है,
दुनिया मे यीशु आया है,
आया है यीशु आया है,
दुनिया मे नूर छाया है।

साड्डा यीशु आज आया है,
ओ साड्डा यीशु आज आया है,
राज्या दा राजा यीशु,
डेरा चरनी च लाया है,
ओ सारे खुशियां मनाओ लोगों।

हर्षान्द वाली आ गया,
अरशाते,
ओहदी महिमा गाओ लोगों।

ओ यीशु बेटा रब दा है,
पापा तो आज़ाद करदा,
यीशु खालिक सबदा है,
पापा तो आज़ाद करदा,
यीशु खालिक जगदा है।

आया है यीशु आया है,
दुनिया में यीशु आया है,
आया है यीशु आया है,
दुनिया में नूर छाया है।

ओ यीशु आया है,
ओ राजा आया है,
तो आओ खुशियां मनाओ,
यीशु आया है।

आया है यीशु आया है,
दुनिया में यीशु आया है,
आया है यीशु आया है,
दुनिया में नूर छाया है।


Noor lyrics(Christmas song)Ankur masih

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post