मनुष जन्म अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे लिरिक्स Manush Janm Anmol Re Bhajan Lyrics
मनुष जन्म अनमोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है,
फिर ना मिलेगा,
कभी नहीं कभी नहीं,
कभी नहीं रे।
तू सत्संग में आया कर,
गीत प्रभु के गाया कर,
साँझ सवेरे बैठ के बन्दे,
गीत प्रभु के गाया कर,
नहीं लगता कुछ मोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
तू है बुंद बुंद पानी का,
मत कर जोर जवानी का,
समझ संभल के कदम रखो,
पता नही जिंदगानी का,
सबसे मीठा बोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
मतलब का संसार है,
इसका क्या ऐतबार है,
संभल संभल के कदम रखो,
फुल नही अंगारे है,
मन की आंखे खोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
मनुष जनम अनमोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है,
फिर ना मिलेगा,
कभी नहीं कभी नहीं,
कभी नहीं रे।
तू सत्संग में आया कर,
गीत प्रभु के गाया कर,
साँझ सवेरे बैठ के बन्दे,
गीत प्रभु के गाया कर,
नहीं लगता कुछ मोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
तू है बुंद बुंद पानी का,
मत कर जोर जवानी का,
समझ संभल के कदम रखो,
पता नही जिंदगानी का,
सबसे मीठा बोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
मतलब का संसार है,
इसका क्या ऐतबार है,
संभल संभल के कदम रखो,
फुल नही अंगारे है,
मन की आंखे खोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
मनुष जनम अनमोल रे,
मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे।
Manushya Janm Anmol re || मनुष्य जन्म अनमोल रे || Kanhaiya Agiwal Live
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुख दुनिया मोड़ेगी श्यामा लिरिक्स Mukh Duniya Modegi Shyama Lyrics
- सज धज कर बैठयो म्हारो सांवरियो लिरिक्स Saj Dhaj Kar Baithyo Bhajan Lyrics
- खोलो पट खोलो जी मेरे श्यामधणी लिरिक्स Kholo Pat Kholo Ji Bhajan Lyrics
- ऐसे तो भोला शंकर है शंकर को वंदन है लिरिक्स Aise To Bhola Shankar Lyrics
- बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी लिरिक्स Kailash Parwat Bhajan Lyrics
- भोले नाथ को सम्मुख पायेगा लिरिक्स Bholenath Ko Sanmukh Payega Lyrics