बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उबारो ना लिरिक्स Baba Bholenath Meri Naiya Lyrics
बाबा भोलेनाथ,
मेरी नैया को उबारो ना,
बाबा भोले नाथ,
मेरे केवटिया बन जाओ ना,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ,
मेरी नैया को उबारो ना,
बाबा भोले नाथ।
तन पे लगाये भस्म,
अंग छाल सोहे है,
सरपों की माला है,
धारे जो सिर पे गंगा,
माथे पे प्यारा चन्द्र,
ये डमरू वाला है,
विष पीकर भोले ने,
विष पीकर भोले ने,
सब देवों का मान बढ़ाया है,
भक्तों का काम बनाया है,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ,
मेरी नैया को उबारो ना,
बाबा भोले नाथ।
जग का सहारा तू,
गौरा का प्यारा तू,
खाली ना लौटाना,
विश्वास पूरा है,
कर देगा मेरा काम,
जो दिल में सोचा है,
बालक तेरा आज,
बालक तेरा आज,
विष के सागर से पुकारे,
यो रो रो नीर बहावे हैं,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ,
मेरी नैया को उबारो ना,
बाबा भोले नाथ।
गरजी ने भोलेनाथ,
अरजी लगा दी है,
मरजी अब तेरी है,
उद्धार कर देना,
तुम माफ कर देना,
कहता जो मेरी है,
शिव शंकर भोलेनाथ,
शिव शंकर भोलेनाथ,
शरणे दास तेरे आया है,
बाबा की सिफारिश लाया हे,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ,
मेरी नैया को उबारो ना,
बाबा भोले नाथ।
बाबा भोले नाथ मेरी नैया को उबारोना 01-03-2022 (NEELKANTH MAHADEV MANDIR) @ManishAneja
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|