गौरा मां के लाल तुम्हें घर में बुलाते है
गौरा मां के लाल,
तुम्हें घर में बुलाते है,
ज्योत जलाते हैं देवा मनाते हैं।
मन के इस मंदिर में आकर,
देवा भाग जगा दो,
घर में सुख की वर्षा करके,
घर को स्वर्ग बना दो,
ज्योत जलाते हैं देवा मनाते हैं।
गणपति जी को मूषक प्यारा,
करके सवारी आओ,
भक्तों के जीवन से देवा,
गम को दूर हटाओ,
ज्योत जलाते हैं देवा मनाते हैं।
एक दन्त और लम्बोदर जी,
गणपति जी कहलाये,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी,
गजानन कहलाये,
चार भुजाधारी ये देखो,
सबके विघ्न मिटाये,
सब देवो में सबसे पहले,
देखो पूजे जाए,
ज्योत जलाते हैं देवा मनाते हैं।
Gora Maa Ke Lal Tumhe Ghar Main Bulate Hai " Ganesh Ji Ke Bhajan "Ganpati " Full HD Video Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं