क्रूस पे लटका मेरा मसीहा लिरिक्स
क्रूस पे लटका मेरा मसीहा,
तुमको बुलाता है,
गम के मारो आओ तुमको,
यीशु बुलाता है,
क्रूस पे लटका मेरा मसीहा,
तुमको बुलाता है।
देख सका ना इंसा को वो,
पाप के सागर में मरते,
जान जिस्म और आत्मा अपनी,
क्रूस पे कुर्बान करके,
हर इंसा के पापों का वो,
बोझ उठाता है।
गम के मारो आओ तुमको,
यीशु बुलाता है।
क्रूस पे लटका मेरा मसीहा,
तुमको बुलाता है।
माफ करेगा पाप तुम्हारे,
अपने लहू से धोकर के,
उसके करीब अगर तुम आओ,
सच्ची तौबा करके,
चश्मा लहू का सब पापों के,
दाग मिटाता है।
गम के मारो आओ तुमको,
यीशु बुलाता है।
क्रूस पे लटका मेरा मसीहा,
तुमको बुलाता है।
पापों में जीवन ना बिताओ,
वक्त सुनहरा यु ना गंवाओ,
जीवन देगा तुमको मसीहा,
उसके अगर हो जाओ,
फैलाए वो बाहे अपनी,
पास बुलाता है,
गम के मारो आओ तुमको,
यीशु बुलाता है।
Krus pe latka mera masiha lyrics(Christian song)Ankur masih
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं