लाडली है आयी केदारनाथ जी लिरिक्स Ladali Hai Aayi Kedarnath
बम बम शंकर,
हर हर शंकर,
बम बम शंकर,
हर हर शंकर।
ओ भोलेनाथ जी शंकरनाथ जी,
शम्भूनाथ जी भोलेनाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी आयी,
तेरी दर पे तेरी लाडली,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
बादल करे हैं अमृत वर्षा,
झरने ॐ का नाद जी,
स्वर्ग लोक से हवा है आयी,
भूमि शिव का नाद जी,
ओ भोलेनाथ जी रख लो,
मुझे अपने पास जी,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
पर्वत करे हैं अभिनंदन और,
गंगा शिव का जाप जी,
हरियाली और फुलवारी से,
सजी पूरी आकाश जी।
ओ भोलेनाथ जी मन में,
ना बची है कोई आस जी,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
सुर नर मुनि आने को तरसे,
ऐसा तेरा धाम जी,
आप बुलाये आप ही लाये,
आपके पुण्य धाम जी,
ओ भोलेनाथ जी प्यारा लागे,
मुझे तेरा धाम जी,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
हर हर शंकर,
बम बम शंकर,
हर हर शंकर।
ओ भोलेनाथ जी शंकरनाथ जी,
शम्भूनाथ जी भोलेनाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी आयी,
तेरी दर पे तेरी लाडली,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
बादल करे हैं अमृत वर्षा,
झरने ॐ का नाद जी,
स्वर्ग लोक से हवा है आयी,
भूमि शिव का नाद जी,
ओ भोलेनाथ जी रख लो,
मुझे अपने पास जी,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
पर्वत करे हैं अभिनंदन और,
गंगा शिव का जाप जी,
हरियाली और फुलवारी से,
सजी पूरी आकाश जी।
ओ भोलेनाथ जी मन में,
ना बची है कोई आस जी,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
सुर नर मुनि आने को तरसे,
ऐसा तेरा धाम जी,
आप बुलाये आप ही लाये,
आपके पुण्य धाम जी,
ओ भोलेनाथ जी प्यारा लागे,
मुझे तेरा धाम जी,
ओ भोलेनाथ जी,
लाडली है आयी केदारनाथ जी।
हर हर शंकर,
शिव शिव शंकर,
भोले भोले शंकर,
बम बम शंकर।
LADLI HAI AYI KEDARNATH JI | JEETU SHARMA | ANKITA DASH |O BHOLENATH JI | NEW HINDI SHIV BHAJAN 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |