मैं हूं रावण लिरिक्स Main Hu Ravan Bhajan Lyrics
अपार शक्तियों का भंडार हूं,
मैं दैत्य दानव खूंखार हूं।
धरा पे हर शैतान का शैतान हूं,
सर्वज्ञानी मैं सर्व शक्तिमान हूं।
भक्त महाकाल का अपार मैं,
खुद में खुद का एक संसार मैं।
हर विनाश का मैं हूं कारण,
मैं मैं हूं रावण,
मैं ही तो हूं रावण,
मैं हूं रावण,
हां मैं हूं मैं हूं रावण।
जो ठान लू हिमालय,
को भी हिला दूं,
क्षण में काल को भी,
उसके काल से मिला दूं।
सर पे हाथ भोलेनाथ का,
काल मैं हूं विपदा और पाप का।
दशानन और मैं हूं रावण,
मैं हूं रावण,
मैं ही तो हूं रावण,
हां मैं हूं मैं हूं रावण।
Main Hoon Ravan | Akash Sharma | Bhakt Mahakaal Ka Apaar Main | Ravan Hindi Song 2023 | Ravan Status
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|