मैंने ले चाल्लो हरिद्वार लिरिक्स
मैंने ना चाहिए कोई फॉर्च्यूनर,
मैंने ना चाहिए कोई थार,
मेरा पाहड़ा के मां जी लागे,
मने ले चाल्लो हरिद्वार।
मैं डुबकी लगाऊ गंगा में,
थाम इंस्टा रील बनाय्यो,
मनसा चंडी और नीलकंठ,
मने सारे धाम घुमाईयो,
थारे पाह पकड़ू मैं बलमा जी,
थम मत ना करो इनकार।
मेरा पाहड़ा के मां जी लागे,
मैंने ले चाल्लो हरिद्वार,
मेरा पाहड़ा के मां जी लागे,
मैंने ले चाल्लो हरिद्वार।
घने गजब का मेला भर रा से,
कावड़िए डुंडा ठारे,
नाच नाच के बगड़ बम बम,
बगड़ बम बम गा रे।
धरती पे लागे स्वर्ग जिसा,
जहा बैठे है केदार,
मेरा पाहड़ा के मां जी लागे,
मैंने ले चाल्लो हरिद्वार,
मेरा पाहड़ा के मां जी लागे,
मैंने ले चाल्लो हरिद्वार।
Le Chalo Haridwar ( Shiv Bhajan ) Rohit Panchal - Megha Rajput | Nonu Rana - Mahadev Song 2024 | GF
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे Hai Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge