जब मेरे सांवरे से नैना लड़े हाय
जब मेरे सांवरे से नैना लड़े हाय मैं तो लुट गई
जब मेरे सांवरे से नैना लड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े,
लुट गई मैं तो खड़े-खड़े,
जब मेरे सांवरे से नैना लड़े...
मोहनी सूरत, मन को मोहे,
मोर पंख सिर ऊपर सोहे,
ऊपर से उसमें हीरे जड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...
हाथ में मुरली, कमर में पटका,
देख उसे दिल को लगा झटका,
घुंघराले बाल, लहराते बड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...
बात हकीकत, कहे अनाड़ी,
भूल गई मैं सुध-बुध सारी,
मेरी अकल पे पत्थर पड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े,
लुट गई मैं तो खड़े-खड़े,
जब मेरे सांवरे से नैना लड़े...
मोहनी सूरत, मन को मोहे,
मोर पंख सिर ऊपर सोहे,
ऊपर से उसमें हीरे जड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...
हाथ में मुरली, कमर में पटका,
देख उसे दिल को लगा झटका,
घुंघराले बाल, लहराते बड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...
बात हकीकत, कहे अनाड़ी,
भूल गई मैं सुध-बुध सारी,
मेरी अकल पे पत्थर पड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...
Radha Nachde Shyam De Nal | राधा नच्दे श्याम दे नाल | Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan - Savare Se Naina Lare
Singer - Renuka Panwar
Writer - Raj Anari
Music - Arun Mishra Diginor Studio
Editor - Mritunjay Baba
Singer - Renuka Panwar
Writer - Raj Anari
Music - Arun Mishra Diginor Studio
Editor - Mritunjay Baba
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
