जब मेरे सांवरे से नैना लड़े हाय

जब मेरे सांवरे से नैना लड़े हाय मैं तो लुट गई


जब मेरे सांवरे से नैना लड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े,
लुट गई मैं तो खड़े-खड़े,
जब मेरे सांवरे से नैना लड़े...

मोहनी सूरत, मन को मोहे,
मोर पंख सिर ऊपर सोहे,
ऊपर से उसमें हीरे जड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...

हाथ में मुरली, कमर में पटका,
देख उसे दिल को लगा झटका,
घुंघराले बाल, लहराते बड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...

बात हकीकत, कहे अनाड़ी,
भूल गई मैं सुध-बुध सारी,
मेरी अकल पे पत्थर पड़े,
हाय! मैं तो लुट गई खड़े-खड़े...


Radha Nachde Shyam De Nal | राधा नच्दे श्याम दे नाल | Krishna Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan - Savare Se Naina Lare
Singer - Renuka Panwar
Writer - Raj Anari
Music - Arun Mishra Diginor Studio
Editor - Mritunjay Baba
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post