मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है

मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है

मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है Maiya Ke Diwano Ne Darbar Sajaya Lyrics

मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तों ने,
जयकारा लगाया है।

कोई मां को फुल चढाये,
कोई आकर दीप जलाये,
मैया के दीवानों ने,
लाल झंडा चढाया है,
मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है।

कोई लाल चुनर ले आये,
कोई नौरंग चुनरी लाये,
मैया के दीवानों ने,
अरे चोला चढ़ाया है,
मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है।

कोई माँ की आरती गाये,
कोई भजनों में खो जाये,
मैया के दीवानों ने,
जगराता कराया है,
मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है।

कंठ में मेरे आन विराजी,
देखो मैया शेरोवाली,
मैया से लगन लागी,
भजन बन आया है,
मैया के दीवानों ने,
दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तों ने,
जयकारा लगाया है।


मैया के दीवानों ने लाल झंडा फहराया है|| #मातारानी भजन


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post