माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, ज्योत जगा के, सर को झुका के, मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी, मनाऊंगी, मैं आउंगी।
संतो महंतो को बुला के, घर में कराऊँ जगराता, सुनती है सब की फ़रियादें, मेरी भी सुन लेगी माता,
झोली भरेगी, संकट हरेगी, भेटा गाऊँगी, मैं मनाऊंगी, भेटें गाऊँगी, मनाऊंगी, मैं आउंगी, मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी।
दिल से सुनो शेरा वाली माँ, खड़ी मैं बन के सवाली। झोली भरो मेरी रानी वाली माँ, गोदी है लाल से खाली। कृपा करो, गोदी भरो,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Narendra Chanchal Bhajan Lyrics in Hindi
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी, मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी।
भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ, और गुफा तेरी नयारी। भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ, कहती है दुनिया सारी। दाति तुम्हारा, ले के सहारा, मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी, मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी।
कृपा करो वरदानी माँ, छाया है गम का अँधेरा। तेरे बिना मेरा कोई ना, मुझ को भरोसा है तेरा। दाति तुम्हारा, ले के सहारा, दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी, मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।