मेरे गोविन्द बुलाते हैं
मेरे गोविन्द बुलाते हैं
श्याम श्याम श्याम श्याम,
राधे राधे राधे राधे,
श्याम श्याम श्याम श्याम,
राधे राधे राधे राधे।
न रोके आज कोई मुझको,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
न देखूं कांटे पैरों के,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं।
बसा लूं खुद को मैं तुममें,
भजूं बस नाम मैं तेरा,
मैं देखूं और अब किसको,
मेरे घनश्याम बुलाते हैं,
न रोके आज,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं।
मैं झूमूं नाम पर तेरे,
मेरे कदमों पर तेरी ताल,
मिलूं तुझसे तो नाच उठते,
मेरी धड़कन जो छेड़े तार,
हुआ जीवन प्रफुल्ल मेरा,
जो साथ मैंने तेरे पाए हैं,
न रोके आज,
मेरी राधे बुलाती हैं।
राधे राधे राधे राधे,
श्याम श्याम श्याम श्याम,
राधे राधे राधे राधे।
न रोके आज कोई मुझको,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं,
न देखूं कांटे पैरों के,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं।
बसा लूं खुद को मैं तुममें,
भजूं बस नाम मैं तेरा,
मैं देखूं और अब किसको,
मेरे घनश्याम बुलाते हैं,
न रोके आज,
मेरे गोविन्द बुलाते हैं।
मैं झूमूं नाम पर तेरे,
मेरे कदमों पर तेरी ताल,
मिलूं तुझसे तो नाच उठते,
मेरी धड़कन जो छेड़े तार,
हुआ जीवन प्रफुल्ल मेरा,
जो साथ मैंने तेरे पाए हैं,
न रोके आज,
मेरी राधे बुलाती हैं।
Na Roko Aaj Mujhko | मेरे गोविन्द बुलाते हैं | Preet B | Radha Krishna Bhajan | New Song Krishna Ji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
