अ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम अर्थ मीनिंग

अ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम अर्थ, मीनिंग A Se Shuru Hone Wale Ladako Ke Nam Meaning

नाम का जीवन में बहुत महत्व होता है। हिंदू धर्म में भी नाम को बहुत महत्व दिया जाता है। हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में नामकरण संस्कार एक अहम संस्कार है।
 नाम से व्यक्ति के व्यक्तित्व की झलक मिलती है इसलिए बच्चे का नाम रखते समय हमें ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए।नाम हमारे स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य का आईना होता है। अतः नाम ज्योतिषी की सलाह लेने के उपरांत जन्म स्थान एवं जन्म समय के आधार पर ही रखें। इसके साथ ही नाम अच्छे अर्थ वाला और स्पष्ट होना चाहिए।
"अ" से शुरू होने वाले नाम (अ से शुरू होने वाले नाम ) की सूचि निचे दी गयी है। अ से शुरू होने वाले नाम के विस्तृत अर्थ, राशि, मीनिंग (हिंदी अर्थ ) देखने के लिए आप नाम पर क्लिक करें। 
 
अ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम अर्थ मीनिंग A Se Shuru Hone Wale Ladako Ke Nam Meaning

 
सर्वप्रथम हम "अ" से शुरू होने वाले प्रचलित नामों के बारे में जान लेते हैं। अ से शुरू होने वाले नए नाम और उनका अर्थ निचे दिया गया है।
  • अनिय (Aniy) नाम का हिन्दी अर्थ : अनिय नाम का हिंदी अर्थ होता है पूर्णता तथा संतृप्ति। इसके अलावा भगवान हनुमान को भी अनिय कहा जाता है।
  • अभिभव (Abhibhav) नाम का हिंदी अर्थ: अभिभव नाम का हिंदी अर्थ होता है शक्तिशाली ,विजयी , विलक्षण, और  शानदार ।
  • अनमोल (Anmol) नाम का हिंदी अर्थ: अनमोल नाम का हिंदी अर्थ होता है अमूल्य ,कीमती ,मूल्यवान, मोलरहित ,बहुमूल्य ,बेशकीमती और सुंदर।
  • अभिनिवेश (Abhinivesh) नाम का हिंदी अर्थ: अभिनिवेश नाम का हिंदी अर्थ होता है लंबे समय से पोषित इच्छा ,मनोयोग, तत्परता ,दृढ़ संकल्प ,एकाग्र चिंतन और तीव्र आकांक्षा।
  • अंकुश (Ankush) नाम का हिंदी अर्थ: अंकुश नाम का हिंदी अर्थ होता है संयम ,आत्म नियंत्रित, आत्म अनुशासित, पाबंदी ,रोक ,दबाव, आदि।  इसके अलावा हाथियों का मार्गदर्शन करने के लिए एक कील नुमा उपकरण प्रयोग में लिया जाता है जिसे अंकुश कहते हैं। इस उपकरण को गजांकुश भी कहते हैं।
  • अशुनत (Ashunat) नाम का हिंदी अर्थ : अशुनत नाम का हिंदी अर्थ होता है चतुर, तर्कशील ,समझदार और हाजिर जवाब।
  • अक्सा (Aksha) नाम का हिंदी अर्थ: अक्सा नाम का हिंदी अर्थ होता है आत्मा, ज्ञान ,ज्ञानी ,देवताओं का आशीर्वाद और बुद्धिमान।  एक मस्जिद का नाम भी  अक्सा है।
  • अग्नि (Agri) नाम का हिंदी अर्थ :अग्नि नाम का हिंदी अर्थ होता है आग , ज्वाला, प्रकाश ,पावक, धनंजय और शिखी। इसके अलावा पंचमहाभूतों में भी एक तेज तत्व अग्नि होता है।
  • अरुल (Arul) नाम का हिंदी अर्थ : अरुल नाम का हिंदी अर्थ होता है देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने वाला और  बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति ।
  • अर्जित (Arjit) नाम का हिंदी अर्थ : अर्जित नाम का हिंदी अर्थ होता है प्राप्त करना और संग्रहित करना ।
  • अर्नव (Arnav) नाम का हिंदी अर्थ :  अर्नब नाम का हिंदी अर्थ होता है सागर , अंबुधि और महासागर।
  • अभिलाष (Abhilash) नाम का हिंदी अर्थ:  अभिलाष नाम का हिंदी अर्थ होता है इच्छा, कामना ,मनोरथ, लोभ ,हसरत ,तमन्ना ,चाह  और स्नेह। इसके अलावा ऐसी मनोवृति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है उसे भी अभिलाष कहते हैं।
  • अर्पित (Arpit) नाम का हिंदी अर्थ:  अर्पित नाम का हिंदी अर्थ होता है समर्पित, दान देना, अर्पण करना ,नम्रता पूर्वक कुछ देना, समर्पण, प्रदत और दिया हुआ।
  • अभिनंदन (Abhinandan) नाम का हिंदी अर्थ : अभिनंदन नाम का हिंदी अर्थ होता है बधाई, स्वागत करना, खुशी मनाना, प्रशंसा के काबिल, जश्न मनाना, स्तुति करना, आशीर्वाद देना  ,प्रसन्न करना, ईश्वर का वरदान ,प्रतिनंदन,   परमसुखी, जयघोष ,समर्थन , अभिवादन , शुभकामना, नमस्कार , मुबारकबाद ,सत्कार, अगवानी  और प्रतिग्रह।
  • अधिप (Adhip) नाम का हिंदी अर्थ  : अधिप नाम का हिंदी अर्थ होता है राजा, सर्वोच्च और सर्वशक्तिमान सम्राट  और शासक।
  • आदित/Aadit नाम का हिंदी अर्थआदित नाम का हिंदी अर्थ :  अदित नाम का हिंदी अर्थ होता है शुरुआत ,ऊर्जा के स्रोत, शिखर, सूर्य भगवान , प्रथम और शुरू से ही  अथार्त आरंभ से ही। अदित का शुद्ध उच्चारण आदित होता है.शुरू से ही, शुरुआत, ऊर्जा के स्रोत आदि को आदित कहा जाता है.
  • अभिक (Abhik) नाम का हिंदी अर्थ : अभिक नाम का हिंदी अर्थ होता  है  प्रिय, प्यारा और पसंदीदा।
  • अमूर (Amoor) नाम का हिंदी अर्थ  : अमूर नाम का हिन्दी अर्थ होता है बुद्धिमान, चतुर और समझदार।
  • अंगत (Angat) नाम का हिन्दी अर्थ: अंगत नाम का हिन्दी अर्थ होता है रंग बिरंगा, रंगो से भरा , रंगीन आदि।
  • अधिराज (Adhiraj) नाम का हिन्दी अर्थ : अधिराज नाम का हिन्दी अर्थ होता है हिंदुओं का बड़ा राजा, नृप, शासक,  मालिक,  सर्वोच्च और सर्व शक्तिमान सम्राट और सत्ता।
  • अधित (Adhit) नाम का हिंदी अर्थ :  अधित नाम का हिंदी अर्थ होता है प्रथम ,शुरुआत से , प्रारंभ से और शुरू से।
  • अधिनाथ नाम का हिंदी अर्थ: अधिनाथ नाम का हिंदी अर्थ होता है प्रभु, भगवान, इसके अलावा भगवान विष्णु का एक अन्य नाम भी  अधिनाथ है।
  • अंचित (Anchit) नाम का हिंदी अर्थ : अंचित नाम का हिंदी अर्थ होता है निशुल्क, देखभाल करना और निस्वार्थ सेवा।
  • अवनीश /Avnish : नाम का हिंदी अर्थ : अबिनिश नाम का हिंदी अर्थ होता है  उम्मीद, किरण और आशा।
  • अभ्यंक (Abhyank) नाम का हिंदी अर्थ:  अभ्यंक का नाम का हिंदी अर्थ होता है परमेश्वर ,भगवान  और देवता । देवता को  भी   अभ्यंक कहा जाता है।
  • अवि (Avi) नाम का हिंदी अर्थ : अवि नाम का हिंदी अर्थ होता है शक्ति, रक्षक, स्वामी, अनुकूल,  वांछित,वायु, पहाड़ ,सूरज , घेरा, कंबल ,लज्जा  और दीवार।
  • असीम (Aseem) नाम का हिंदी अर्थ : असीम नाम का हिंदी अर्थ होता है अनंत ,जिसकी कोई सीमा ना हो ,सीमा रहित, अपरिमित ,  निस्सीम ,अमित ,परम ,  बेहद, बेहिसाब ,अपार ,असंख्य और अकूत।
  • अक्षित नाम का हिंदी अर्थ होता है जिसका कभी क्षय या नाश ना हो, जिसका क्षय ना हुआ हो, अघट, जो कभी घटता नहीं है, महान, ज्ञानवान ,ज्ञान के राजा और अकलमंद।
  • अभिमंद (Abhimand) नाम का हिंदी अर्थ  : अभिमंद नाम का हिंदी अर्थ होता है बहुत खूब, आनंदित , हर्षक और मनोहर।
  • आनव (Aanav) नाम का हिंदी अर्थ:  आनव नाम का हिंदी अर्थ होता है महासागर ,सिंधु ,सागर ,राजा, उदार ,धनवान ,मानवीय, प्रारंभ, दयालु ,विनम्र  और शुरुआत। मनुष्य की तरह शक्तिवाला, सामर्थ्य्वाला, मानव, मनुष्य आदि।
  • अस्लुनित (Aslunit ) नाम का हिंदी अर्थ: अस्लुनित नाम का हिंदी अर्थ होता है मजबूत, बहादुर ,जांबाज, सख्त ,बलवान और कठिन।
  • अपूर्व (Apurv) नाम का हिंदी अर्थ : अपूर्व नाम का हिंदी अर्थ होता है असाधारण , बेजोड़,  अपरंपरागत , शांत ,दृढ़ ,सांत्वना, संतुष्ट करने वाला ,धैर्य, दुर्लभ, नया ,सुंदर ,अभूतपूर्व   और जैसा पहले कभी नहीं हुआ हो।
  • अरूत (Arut) अर्थ नाम का हिंदी अर्थ : अरूत नाम का हिंदी अर्थ होता है एक नदी का नाम, पवन ,समीर,  वायु,हवा, मारुत, अनिल,  पवमान, प्रभंजन, प्रवात, समीर, बयार और वात।
  • अभिहास (Abhihas) नाम का हिंदी अर्थ : अभिहास नाम का हिंदी अर्थ होता है  मुस्कान के लिए हमेशा इच्छुक व्यक्ति और हमेशा मुस्कुराता हुआ व्यक्ति। अभिहास हँसी, मजाक,दिल्लगी को कहते हैं.
  • अरिंजय (Arinjay) नाम का हिंदी अर्थ : अरिंजय नाम का हिंदी अर्थ होता है बुराई पर विजय पाने वाला और बुराई को खत्म करने वाला। इसके अलावा राक्षसों का नाश करने वाले को भी अरिंजय कहते हैं । रक्षक को भी  अरिंजय कहा जाता है।
  • अब्धी (Abdhi) नाम का हिंदी अर्थ : अब्धी नाम का हिंदी अर्थ होता है समुद्र, सागर और महासागर।
  • आयांश (Aayansh) नाम का हिंदी अर्थ : अयंश नाम का हिंदी अर्थ होता है  सूर्य,ईश्वर का उपहार,माता-पिता का एक हिस्सा ,प्रकाश की पहली किरण, उज्जवल और प्रकाश।
  • अवनेश (Avnesh) नाम का हिंदी अर्थ : अवनेश नाम का हिंदी अर्थ होता है पूरी दुनिया के भगवान  और  शासक।  इसके अलावा भगवान गणेश जी को भी अवनेश कहा जाता है।
  • अविरत (Avirat) अविरत का अर्थ होता है जैसे की अविरत रूप से मेहनत करना, लगातार, निरंतर, अनिवृत्त, लगा हुआ, निरंतर, लगातार, सतत, नित्य, हमेशा, जो विराम ना ले, निरंतर रूप से आदि।
  • अंशुल (Anshul) नाम का हिंदी अर्थ :  अंशुल नाम का हिंदी अर्थ होता है शानदार , उज्जवल, सूर्य की किरण अर्थात सूरज की  किरणें, दीप्तिमान और बुद्धिमान।
  • अरूप (Arup) रूप नाम का हिंदी अर्थ : अरूप नाम का हिंदी अर्थ होता है निराकार, ब्रह्म, इश्वर कुरूप और भद्दा आदि .
  • अमरेश (Amaresh) नाम का हिंदी अर्थ :  अमरेश नाम का हिंदी अर्थ होता है इंद्र देव, आकाश का राजा और इंद्र देव का एक अन्य नाम भी अमरेश है जो स्वर्ग के देवताओं के राजा माने जाते हैं।
  • अकुल (Akul) नाम का हिंदी अर्थ : अकुल नाम का हिंदी अर्थ भगवान शिव, परम तत्व, कुल से रहित आदि।
  • अक्षित (Akshit) नाम का हिंदी अर्थ : अक्षित नाम का हिंदी अर्थ होता है सर्वांग, संपूर्ण ,महफूज, समूचा,  अविनाशी ,सुरक्षित ,सहेजा हुआ, स्थाई , अभंजित और आसानी से नहीं टूटने वाला ।  इसके अलावा नदी ,जलाशय , वर्षा आदि से मिलने वाला पानी जो पीने ,नहाने और खेत सींचने के काम में आता है उसे भी अक्षित कहा जाता है।
  • अजेश (Ajesh) : अजेश नाम का हिंदी अर्थ होता है भगवान हनुमान,  अजेय,  अपराजेय,  देवों के देव, सुंदर और जिस से हराया ना जा सके।
  • अखंड (Akhand) नाम का हिंदी अर्थ : अखंड नाम का हिंदी अर्थ होता है अभंग ,जिसे बांटा ना जा सके,  विराम, निरंतर, विस्तार , अविभक्त, असीम ,निर्विघ्नं, पूरा, संपूर्ण, जिसे कोई नुकसान न पहुंचा सकें, साबुत ,मुकम्मल, अविभाज्य  , अखंडित ,अटूट,  अभंजन  और अविच्छेद।
  • अक्षुण (Akhun) नाम का हिंदी अर्थ : अक्षुण नाम का हिंदी अर्थ होता है एक महत्वपूर्ण कण ,ऐसा  कण जो कभी  क्षीण ना हो , सदैव बने रहने वाला,  शाश्वत, अटूट ,अखंड स्थाई,  समय के प्रभाव से भी जिसका महत्व कम ना हो,  अखंडित,  अभंजन , अविच्छेद, और  अविभक्त। 
  • अक्षित /Akshitअक्षित नाम का हिंदी अर्थ होता है सर्वांग, संपूर्ण ,महफूज, समूचा,  अविनाशी ,सुरक्षित ,सहेजा हुआ, स्थाई , अभंजित और आसानी से नहीं टूटने वाला ।  इसके अलावा नदी ,जलाशय , वर्षा आदि से मिलने वाला पानी जो पीने ,नहाने और खेत सींचने के काम में आता है उसे भी अक्षित कहा जाता है।
  • अजीत नाम का हिंदी अर्थ : अजीत नाम का हिंदी अर्थ होता है सफल  , अजेय, अपराजेय, जिसे हराया ना जा सके , जिस पर किसी ने विजय प्राप्त नहीं की हो और जिसे जीता ना जा सका हो उसे अजीत कहते हैं।
  • अभिनय नाम का हिंदी अर्थ: अभिनय नाम का हिंदी अर्थ होता है भावाभिव्यक्ति, अभिनय करना, कलात्मक ढंग से हाव भाव प्रकट करना ,भावना ,प्रतिनिधित्व, नाट्य कला का प्रदर्शन करना, अदाकारी, अनुकरण, प्रतिरूप, एक जैसा  और अभिव्यक्ति।
  • अधिनव नाम का हिंदी अर्थ :  अधिनव नाम का हिंदी अर्थ होता है चतुर, अभिनव और बुद्धिमान ।
  • अभय नाम का हिंदी अर्थ : अभय देव नाम का हिंदी अर्थ होता है साहसिक ,निर्भीक, भयमुक्त ,निर्भय ,निडर ,डर से मुक्त ,जिसे किसी का भय ना हो और निश्चिंत  ।
  • अचल नाम का हिंदी अर्थ : अचल नाम का हिंदी अर्थ होता  है चिरस्थाई, अटल , अडिग, लगातार , बिना रुके, निरंतर, आश्रय , गतिहिन , शाश्वत, अपरिवर्तनशील,  ,अटूट और पहाड़ की तरह  स्थिर।
  • अमय नाम का हिंदी अर्थ : अमय नाम का हिंदी अर्थ होता है जिसमें कोई कमी ना हो, जो संपूर्ण हो , और निपुण हो। भगवान गणेश का भी एक अन्य नाम अमय है।
  • आन नाम का हिंदी अर्थ: आन नाम का हिंदी अर्थ होता है सूर्य, आदित्य,  शूर, आदर करना, गौरव ,महिमा, गर्व ,मर्यादा, शपथ, और दुहाई देना
  • अमाय/Amaay : संस्कृत के शब्द अमाय का हिंदी में अर्थ अपरिसीम, पूर्ण ब्रह्म, जो चालाक नहीं है, जिसमे कोई त्रुटी नहीं है, आदि होता है।
    Amaay meaning is free from deceit, guileless, Not cunning or sagacious, guileless, sincere, honest.

  • आर्ष/Aarsh: आर्ष नाम का हिन्दी अर्थ होता है वैदिक, ऋषियों का और ऋषियों द्वारा बनाया हुआ ।
  • अभिनेश नाम का हिन्दी अर्थ : अभिनेश नाम का हिन्दी अर्थ होता है अभिनेता, अदाकार, कलाकार और अभिनय करने वाला।
  • अभित नाम का हिन्दी अर्थ: अभित नाम का हिन्दी अर्थ होता है निडर, बहादुर, हर जगह, सब जगह रहने वाला और साहसी।
  • अभिदी नाम का हिन्दी अर्थ: अभिदी नाम का हिन्दी अर्थ होता है उज्जवल, प्रकाश, दीप्तिमान, प्रकाशित, शानदार और किरण फैलाने वाला।
  • अभीति/Abhiti : अभीति का हिंदी में अर्थ निर्भय, निडर, साहस, निर्भयता, निडरता, आदि अर्थ होते हैं। अभीति का एक अर्थ आक्रमण करना (Approach, attack) भी होता है।
    Sanskrit word Abhiti means Not afraid, fearless, Fearlessness, Approach, attack, assault

  • अभिजन /Abhijan: अभिजन नाम का हिंदी अर्थ होता है महान, घर का मुखिया, परिवार की शान, नोबेल, प्रसिद्ध व्यक्ति, घर का मालिक, प्रसिद्धि और कुल।
  • अमोल/Amol :अमोल नाम का हिंदी अर्थ होता है जिसका कोई मोल ना हो, अमूल्य, अनमोल, बहुमूल्य, कीमती, मूल्यवान, बेशकीमती और अनोखा।
  • अभिविर/अभिवीर/Abhivir:  नाम का हिंदी अर्थ: अभिवीर नाम का हिंदी अर्थ होता है कमांडर,  सेनापति और वीरों से  घिरा हुआ  सेनापति।
  • अखिल/Akhil नाम का हिंदी अर्थ:  अखिल नाम का हिंदी अर्थ होता है समग्र, व्यापक, संपूर्ण, जो खुद में पूर्ण हो, अखंड, शासक, राजा, समस्त और सर्वांगीण।
  • अबरीक/Abarik नाम का हिंदी अर्थ: अबरीक नाम का हिंदी अर्थ होता है बहुत ही मूल्यवान, बेशकीमती, महंगा, भगवान की जितना कीमती और बहुमूल्य।
  • अतुल/Atul नाम का हिंदी अर्थ: अतुल नाम का हिंदी अर्थ होता है अप्रतिम, सक्षम, आधुनिक, अपरिमित, असमान, अत्यधिक, बहुत ज्यादा, अतुलनीय, अमित, असीम और अनुपमेय  अथार्त जिसकी उपमा नहीं दी जा सके और तुलना नहीं की जा सके।
  • अचिंत्य नाम का हिंदी अर्थ: अचिंत्य नाम का हिंदी अर्थ होता है अकल्पनीय, कल्पना से परे, श्रेष्ठ सोच वाला व्यक्ति, उत्तम विचार, आश्चर्यजनक, असाधारण, जो समझ से परे हो,   अचिंतनीय अथार्त जिसका चिंतन नहीं किया जा सके । इसके अलावा भगवान शिव का एक अन्य नाम भी अचिंत्य है।
  • अर्चक/Archak नाम का हिंदी अर्थ:  अर्चक नाम का हिंदी अर्थ होता है पूजा पाठ करने वाला, अर्चना करने वाला, पूजा, प्रार्थना करने वाला और महान भक्ति करने वाला।
  • अनंत/Anant नाम का हिंदी अर्थ: अनंत नाम का हिंदी अर्थ होता है अविनाशी, अमर, अक्षम, अंतहीन, शाश्वत, धर्मी, असीम, आकाशगंगा, कभी समाप्त न होने वाला, बेशुमार, आसमान और आकाश । इसके अलावा पृथ्वी, विष्णु, शिव  और ब्रह्मा को भी अनंत कहा जाता है। अनंत  अथार्त जिसका कोई अंत ना हो।
  • अवनेश/Avnesh : नाम का हिंदी अर्थ: अवनेश नाम का हिंदी अर्थ होता है पूरी दुनिया के  प्रभु, स्वामी और पृथ्वी के देवता । इसके अलावा भगवान गणेश  को भी अवनेश कहा जाता है।
  • अदेन्य/Adeny: नाम का हिंदी अर्थ:अदेन्य नाम का हिंदी अर्थ होता है प्रतिष्ठित, सर्वश्रेष्ठ, पहला और प्रथम।
  • अश्करण/Aaskaran : नाम का हिंदी अर्थ: अश्करण नाम का हिंदी अर्थ होता है मशहूर,  प्रसिद्ध, ख्याति प्राप्त और लोकप्रिय व्यक्ति। 
  • आसकरण /Aaskaran: एक राजा का नाम जिन्हें कृष्ण भक्त के रूप में जाना जाता है।
    सोलहवीं शताब्दी का था राजपूत राजा का नाम जो बहुत प्रसिद्द है। राजा आसकरण नरवरगढ़ के राजा थे। राजा आसकरण मुग़ल बादशाह अकबर के समकालीन रहे थे। राजा आसकरण अपने जीवन के प्रारंभ से ही भक्ति में और भागवत ज्ञान में विशेष रूचि रखते थे। 
  • अनीस (Anis/Anees) नाम का हिंदी अर्थ: अनीस नाम का हिंदी अर्थ होता है परिचित, हमराज, सखा, मित्र, साथी, दोस्त, हमराज और जानकार। 
  • अधीश (Adheesh) नाम का हिंदी अर्थ: अधीश नाम का हिंदी अर्थ होता है हिंदू देवता, राजा, मालिक, अधिकारी, दावेदार, स्वामी, भूपति, अधिप, हकदार और शासक।
  • आधावन (Aadhawan) नाम का हिंदी अर्थ: अधावन  नाम का हिंदी अर्थ होता है सूर्य, शिखंडी, प्रतिभाशाली और भगवान विष्णु ।
  • अच्युत (Achyut) नाम का हिंदी अर्थ: अच्युत नाम का हिंदी अर्थ होता है अचल, शाश्वत, अविनाशी, अक्षय, अटल, स्थाई, जिसका नाश ना हो सके और भगवान विष्णु का एक नाम  अच्युत भी है।
  • अचपल (Achapal) नाम का हिंदी: अचपल  नाम का हिंदी अर्थ होता है  दृढ़ निश्चय करने वाला, चित्त की दृढ़ता और दृढ़तापूर्वक ।
  • अचलेंद्रा (Achlendra) नाम का हिंदी अर्थ: अचलेंद्रा नाम का हिंदी अर्थ होता है  शाश्वत, हिमालय की तरह स्थिर, स्थाई, अडिग, दृढ़ निश्चय,स्थाई, पहाड़ और भगवान शिव का एक अन्य नाम  अचलेंद्रा भी है ।
  • अब्यन(Abaan) नाम का हिंदी अर्थ: अबयन नाम का हिंदी अर्थ होता है सुवक्ता, वाकपटु और स्पष्ट वादी।
  • अब्सार/Absaar (اَبْصار) नाम का हिंदी अर्थ: अब्सार नाम का हिंदी अर्थ होता है दृष्टि, धारणा,आंखें और विजन। अब्सार नाम के रूप में आशय है खुबसुरत और सुन्दरता से.  Absaar means beautiful Eyes, a Vision, eyesight, eyes
  • अबिनेश (Abinesh) नाम का हिंदी अर्थ: अबिनेश नाम का हिंदी अर्थ होता है शाश्वत, अनंत, अमर, अविनाशी, जो कभी नष्ट नहीं हो सकता तथा जिसका कभी नाश नहीं हो सकता।
  • अविनेश (Avinesh) अविनेश नाम का हिंदी अर्थ होता है शाश्वत, अनंत, अमर, अविनाशी, जो कभी नष्ट नहीं हो सकता तथा जिसका कभी नाश नहीं हो सकता। इस नाम का अर्थ अविनाश नाम के समान ही होता है यथा जिसका अंत ना हो, जो कभी मरे नहीं, जिसका नाश ना हो, अमर, विनाश का अभाव, अक्षय आदि। 
  • अभ्युदय (Abhyuday) : अभ्युदय नाम का हिंदी अर्थ होता है सूरज, आदि का प्रकट होना, अस्तित्व में आना आदि।
  • अक्रूर (Akrur) नाम का हिंदी अर्थ: अक्रूर नाम का हिंदी अर्थ होता है रहमत, मेहरबान, मेहरबानी करने वाला, साथ देने वाला,  सज्जन, सौम्य व्यक्ति, सुशील, कोमल, दयालु, नम्र और सरल स्वभाव वाला। इसके अलावा  श्री कृष्ण जी के  चाचा का नाम भी अक्रूर था।
  • अनाहिद (Anahid) नाम का हिंदी अर्थ: अनाहिद नाम का हिंदी अर्थ है  साफ़, पवित्र और निर्मल।
  • अव्वाब  (Avvab) नाम का हिन्दी अर्थ: अव्वाब नाम का हिन्दी अर्थ होता है समर्पित करना और भगवान को कुछ समर्पित करना। 
  • अरहम (Araham) नाम का हिंदी अर्थ: अरहम नाम का हिंदी अर्थ होता है होशियार, बुद्धिमान  और ज्ञानी।
  • अंचित (Achint) नाम का हिंदी अर्थ: अंचित नाम का हिंदी अर्थ होता है जिसकी आराधना की जाती हो, भक्ति, झुका हुआ, सुंदर, माननीय, सम्मानित करने वाला, पूजा करने वाला, प्रार्थना करने वाला और जो चिंता से मुक्त हो ।  चिंता मुक्त व्यक्ति को भी  अचिंत कहते हैं। 
  • अनिलदीप (Anildeep) नाम का हिंदी अर्थ: अनिलदीप नाम का हिंदी अर्थ होता है धार्मिक, मौलिक,  दीप्तिमान और प्रकाशित।
  • अरिंदरजीत (Arindarjeet)  नाम का हिंदी अर्थ: अरिंदरजीत नाम का हिन्दी अर्थ होता है भला व्यक्ति, कुलीन और सज्जन।
  • अगमजोत (Agamjot) नाम का हिंदी अर्थ: अगमजोत नाम का हिंदी अर्थ होता है रोशनी, प्रकाश, बहुत गहरा प्रकाश,  भगवान की रोशनी को भी अगमजोत  कहते हैं।
  • अमरलीन (Amarleen) नाम का हिंदी अर्थ: अमरलीन नाम का हिंदी अर्थ होता है भक्त, भगवान की भक्ति में लीन व्यक्ति ।
  • अकलवीर(Akalveer) नाम का हिंदी अर्थ: अकलवीर नाम का हिंदी अर्थ होता है बहादुर, योद्धा और भगवान का अमर योद्धा।
  • अर्शवीर (Arshveer) नाम का हिंदी अर्थ: अर्शवीर नाम का हिंदी अर्थ होता है आसमान की ऊंचाई  छुने वाला व्यक्ति, सत्यवादी, प्रभुत्व, शुद्ध, सफल व्यक्ति आदि। इसके अलावा आकाश के देवता को भी  अर्शवीर कहा जाता है।
  • अमनरूप(Amanrup) नाम का हिंदी अर्थ: अमनरूप नाम का हिंदी अर्थ होता है सुकून, शांति, अमन, विश्वास, प्रकृति, प्रचार और शांति का अवतार।
  • अदजोत (Adjot)नाम का हिंदी अर्थ: अदजोत नाम का हिंदी अर्थ होता है रोशनी,दिव्य प्रकाश, भगवान की दिव्य रोशनी और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व ।
  • अनीशकौर ( Anishkaur)  नाम का हिंदी अर्थ: अनीशकौर  नाम का हिंदी अर्थ होता है भगवान के साथ, संबंधित, दोस्त, साथी, सर्वोत्तम, शक्ति, परम और सबसे बड़ा।
  • अभिरुप (Abhirup) नाम का हिंदी अर्थ: अभिरूप नाम का हिंदी अर्थ होता है सुंदर,आकर्षक, खूबसूरत, मनभावन, प्यारा, किसी के समान दिखने वाला  अथार्त सदृश्य।
  • अर्शप्रीत (Arshpreet) नाम का हिंदी अर्थ:  अर्शप्रीत नाम का हिंदी अर्थ होता है जिसे गगन अर्थात आसमान पसंद हो  और सफल व्यक्ति ।
  • असनीर (Asneer) नाम का हिंदी अर्थ: असनीर नाम का हिंदी अर्थ होता है पवित्र पानी, अमृत, सुधा, सोम, पियूष, अमीय और जीवनोदक।
  • अमरप्रीत (Amarpreet) नाम का हिंदी अर्थ: अमरप्रीत नाम का हिंदी अर्थ होता है प्यार, अत्यधिक प्रेम करना, भगवान से प्रेम करने वाला व्यक्ति, ईश्वर के प्रति अमर और अथाह प्रेम करने वाला व्यक्ति।
  • अनोख (Anokh) नाम का हिंदी अर्थ: अनोख नाम का हिंदी अर्थ होता है अनोखा, अलग, अद्वितीय, अद्भुत, असाधारण और चमत्कारिक।
  • अमनदीप (Amandeep) नाम का हिंदी अर्थ: अमनदीप नाम का हिंदी अर्थ होता है दीपक, ज्योत, पवित्र, अग्नि, तीव्र, बुद्धि, शांति का दीपक और जीवन का आनंद ।
  • अमरूप (Amrup) नाम का हिंदी अर्थ: अमरूप नाम का हिंदी अर्थ होता है हमेशा के लिए सौंदर्य सदैव खूबसूरत होना।
  • अमररूप (Amarup/Amar Roop) नाम का हिंदी अर्थ: अमररूप नाम का हिंदी अर्थ होता है हमेशा के लिए सौंदर्य सदैव खूबसूरत होना।
    Amrup means Always Beautiful, All Times Beauty, Eternal Beauty.
  • अमितपाल(Amitpal) नाम का हिंदी अर्थ: अमितपाल का नाम का हिंदी अर्थ होता है रक्षक,  रक्षा करने वाला और संरक्षक ।
  • आतमजीत (Aatamjeet) नाम का हिंदी अर्थ आतमजीत नाम का हिंदी अर्थ होता है  आध्यात्मिक प्रवृत्ति  वाला व्यक्ति,  विजयी, समर्थक और स्वयं को जीतने वाला।
  • आत्मजीत(Aatmjeet) नाम का हिंदी अर्थ अतमजीत नाम का हिंदी अर्थ होता है  आध्यात्मिक प्रवृत्ति  वाला व्यक्ति,  विजयी, समर्थक और स्वयं को जीतने वाला।
    Aatmjeet means on who wins heart, Victorious, Supporter and Conqueror. 
  • अभिसूमत/अभीषुमत (Abhisumat)  नाम का हिंदी अर्थ: अभिसूमत नाम का हिंदी अर्थ होता है उज्जवल, भगवान और सूर्य देव।
  • अभिसम्मत/Abhisammt : नाम का हिंदी में अर्थ सम्मानित, योग्य, प्रतिष्ठित, स्वीकृत आदि होता है। एक व्यक्ति के नाम के अर्थ में अभिसम्मत का अर्थ सम्मानित, प्रतिष्ठित आदि होता है।
    सम्मानित ; प्रतिष्ठित 2. अनुमत ; स्वीकृत। Abhisammat name meaning in English is distinguished. honored.

  • अभिसार (Abhisaar) नाम का हिंदी अर्थ: अभिसार नाम का हिंदी अर्थ होता है अभिसरण, साथी, पहले से तय किया गया स्थान, मिलने का भाव और आगे बढ़ना । इसके अलावा प्रिय से मिलने जाना और प्रिय से मिलने के संकेत स्थल को भी अभिसार कहते हैं।
  • अभिज्वाला (Abhijwala) नाम का हिंदी अर्थ: अभिज्वाला नाम का हिंदी अर्थ होता है शिखा, प्रज्वलन, ज्योति, लौ, अग्नि और बहादुरी। 
  • अबनी (Abni) नाम का हिंदी अर्थ: अबनी नाम का हिंदी अर्थ होता है पृथ्वी, धरती, भूमि, संसार, रसा, वसुंधरा और भू।
  • अबान(Abaan) नाम का हिंदी अर्थ: अबान नाम का हिंदी अर्थ होता है अधिक स्पष्ट, सुंदर और आकर्षक।
  • अयाज़ (Ayaaz) नाम का हिंदी अर्थ: अयाज़ नाम का हिंदी अर्थ होता है आदरणीय, चिरस्थाई, एक बार और एक समय पर ही।
  • अयान/अयाँ (عَیاں) Ayaan: अयान का शाब्दिक अर्थ प्रकट, स्पष्ट, सबके सामने ज़ाहिर, प्रत्यक्ष, व्यक्त आदि होता है।  अयान नाम का हिंदी अर्थ होता है स्थिरता, स्पष्टता आदि होता है.
    Ayaan meaning in Hindi is obvious, undoubted, evident, candid, clear, manifest, declared
  • अव्यांश (Avyaansh) नाम का हिंदी अर्थ: अव्यांश नाम का हिंदी अर्थ होता है प्रेरणास्पद, प्रेरित, रचनात्मक, प्रसाद और भगवान विष्णु का एक अन्य नाम  अव्यांश भी है।
  • अयांश/Ayansh : अयांश का हिंदी में अर्थ प्रकाश की किरण, मां बाप का अंश सूरज की प्रथम किरण, रौशनी आदि होता है।
    अय + अंश = अयांश । स्वर संधि का एक प्रकार
    दीर्घ सन्धि — जिसका नियम है — अक: सवर्णे दीर्घ: ।
    हृस्व अथवा दीर्घ अ इ उ ऋ ( अक् ) से परे यदि क्रमश वही वर्ण हो तो दोनों के स्थान पर एक दीर्घ वर्ण हो जाता है ।
    अ य् अ + अंश = अयांश
    Avyansh means the first ray of light, part of parents in English 
  • अवनेंद्र (Avanendra) नाम का हिंदी अर्थ:  अवनेंद्र नाम का हिंदी अर्थ होता है पृथ्वी के राजा और भगवान के दूत।
  • अवनींद्र (Avanindra) नाम का हिंदी अर्थ:  अवनींद्र नाम का हिंदी अर्थ होता है पृथ्वी के राजा और भगवान के दूत। इसके अतिरिक्त गणेश जी के कई नामों में से एक अवनेंद्र भी एक है।
    Avanindra means Lord of Earth, King, Master of Earth, A Name of Lord Shri Ganesha, Lord of the earth
  • अवियुक्त (Aviyukt) अवियुक्त नाम/शब्द का हिंदी में अर्थ होता है जो अलग ना हो, रला मिला, मिला हुआ, एकमेक, सयुक्त, सटा हुआ आदि। अवियुक्त के अन्य अर्थ संघटित, जुड़ा हुआ आदि भी होते हैं।  Sanskrit word "Aviyukt" means Undivided, conjoined, composite, united; not separated, adjunct, Not separated or absent in English.
    Aviyukt Synonyms : agreeable, amicable, compatible, congenial, frictionless, harmonious, kindred, unanimous
  • अव्युक्त/Avyukta/Avyukt : अव्युक्त नाम का हिंदी में अर्थ "श्री कृष्णा जी का एक नाम,  स्फटिक या हीरे की भाँती से साफ़ और चमकीला/प्रकाशित। अतः अव्युक्त नाम का अर्थ श्री कृष्णा, और हीरे की भाँती से चमकीला, प्रकाशित होता है।
    Avyukta means "A Name of Lord Krishna"  "One Who Is As Clear As Crystal" 
  • अविराज (Aviraj) नाम का हिंदी अर्थ:  अविराज नाम का हिंदी अर्थ होता है उज्जवल, चमक, सूर्य के जैसी चमक, तीरंदाज और राजाओं के राजा।
  • अवीर( Aveer) नाम का हिंदी अर्थ:  अवीर नाम का हिंदी अर्थ होता है बहादुर, महान, मजबूत, लगातार चलने वाला, सतत और जो शांति के लिए लड़ता है।
  • अविकल्प (Avikalp) नाम का हिंदी अर्थ : अविकल्प नाम का हिंदी अर्थ होता है जिसका कोई विकल्प ना हो, जो नियत और निर्धारित हो उसे अविकल्प कहते हैं।
  • अविक (Avik) नाम का हिंदी अर्थ: अविक नाम का हिंदी अर्थ होता है बहादुर, शक्तिशाली, पानी में रहने वाला, मजबूत, कीमती, और  निडर।
  • अतुल्य (Atulya) नाम का हिंदी अर्थ: अतुल्य नाम का हिंदी अर्थ होता है अनुपम, बेजोड़, अकेला, अतुल, अजोड़, असदृश,  अतुलनीय और अतुलित।
  • अटल (Atal) नाम का हिंदी अर्थ: अटल नाम का हिंदी अर्थ होता है अचल, अडिग, अविचलित, निश्चित, जो कभी ना बदले, दृढ़, अवश्यंभावी, निरंतर, स्थिर, नित्य, आकर्षक और जिसे कभी भी बदला  या हटाया ना जा सके।
  • अथर्व (Atharva) नाम का हिंदी अर्थ: अथर्व नाम का हिंदी अर्थ होता है सक्रिय, आधुनिक, रचनात्मक, सक्षम, मैत्रीपूर्ण, गंभीर, उदार, भाग्यशाली और हंसमुख । एक वेद का नाम भी अथर्ववेद है ।  भगवान गणेश को भी अथर्व कहा जाता है।
  • अभिमन्यु (Abhimanyu) नाम का हिंदी अर्थ: अभिमन्यु नाम का हिंदी अर्थ होता है वीर, आवेश पूर्ण, आत्मसम्मान, भावुक, निर्भय, साहसी और योद्धा। इसके अलावा अर्जुन और सुभद्रा के बेटे का नाम भी अभिमन्यु था।
  • अस्मित ( Asmit) नाम का हिंदी अर्थ: अस्मित नाम का हिंदी अर्थ होता है भरोसेमंद, दोस्त, गौरव, बेहतर, अभिमान और  मुस्कुराते हुए।
  • अशोक (Ashok) नाम का हिंदी अर्थ: अशोक नाम का हिंदी अर्थ होता है बिना शोक और बिना दुख के और मुबारक हो । मौर्य वंश के राजा का नाम भी अशोक था। एक पेड़ का नाम जिसकी पत्तियां धार्मिक कार्य में उपयोग की जाती हैं ।
  • आर्य (Arya) नाम का हिंदी अर्थ: आर्य नाम का हिंदी अर्थ होता है सम्मानित, महान, शक्तिशाली, विजयी, उच्च, श्रेष्ठ और पूजनीय।
  • अंबर (Ambar) नाम का हिंदी अर्थ: अंबर नाम का हिंदी अर्थ होता है आसमान, आकाश, नभ, अनंत, गगन और फलक। इसके अलावा वस्त्र को भी अंबर कहा जाता है।
  • अवतार (Awatar/Avatar) नाम का हिंदी अर्थ: अवतार नाम का हिंदी अर्थ होता है देवी देवताओं का पृथ्वी पर जन्म होना और विशिष्ट व्यक्ति।जैसे भगवान राम एवं श्री कृष्ण विष्णु जी के 10 अवतारों में से एक हैं। पृथ्वी पर राक्षसों का अंत करने के लिए और धर्म की स्थापना के लिए देवता पृथ्वी पर जन्म लेते हैं उन्हें ही अवतार कहा जाता है।
  • अधीश्वर Adhiswar) नाम का हिंदी अर्थ: अधीश्वर नाम का हिंदी अर्थ होता है स्वामी, प्रभु, सम्राट, शासक और सशक्त राजा।
  • आत्मानंद (Aatmanand) नाम का हिंदी अर्थ:आत्मानंद नाम का हिंदी अर्थ होता है ब्रह्मानंद में लीन, आत्मा के आनंद में रहने वाला व्यक्ति, आत्मा के साक्षात्कार से मिलने वाला आनंद, आनंदमय होना, खुशी, आत्मज्ञान की प्राप्ति होने के पश्चात खुश होना।
  • अनिरुद्ध (Aniruddha) नाम का हिंदी अर्थ: अनिरुद्ध नाम का हिंदी अर्थ होता है बाधारहित, व्यवधान रहित, जिसमें किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न ना हो और कोई रुकावट ना हो।
  • अगस्त्य (Agastya) नाम का हिंदी अर्थ: अगस्त्य के नाम का हिंदी अर्थ होता है एक प्रसिद्द तारे का नाम , भगवान् शिव जी का एक नाम, एक ऋषि का नाम भी अगस्त्य ऋषि था।
  • अरिहंत (Arihant) नाम का हिंदी अर्थ: अरिहंत नाम का हिंदी अर्थ होता है जिसका अहंकार नष्ट हो चुका हो और जिसमें अहम की भावना ना हो उसे अरिहंत कहते हैं।
  • अगिर (Agir ) नाम का हिंदी अर्थअगिर नाम का हिंदी अर्थ होता है सूरज ,आग, और स्वर्ग।
 
 
 
अ से शुरू होने वाले अन्य नाम : A Se Shuru Hone Wale Naam/ Name List
 



बच्चों के 'अ' से शुरू होने वाले लड़कों के नाम अर्थ मीनिंग Bacchon Ke Naam (Baby Names Starting with Alphabet 'A'
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें