मेरे संग संग चलता बाबा
मेरे संग संग चलता बाबा,
मेरे दिल विच वसदा,
मेरे दिल विच वसदा बाबा,
मेरे संग संग चलता बाबा।
साईं कलमा को दे तार तार,
एक मांगू देता चार चार,
यह सब को देने वाला,
मेरे दिल विच वसदा बाबा,
मेरे संग संग चलता बाबा,
मेरे दिल विच वसदा।
भांग चढ़े ना मुझको,
ना मैखाना मुझे लुभाए,
मैं तो दीवाना श्याम नाम का,
श्याम नशा ही भाए,
है जादूगर सरकार का,
मेरा बाबा लखदातार तार,
ऐसा यह जादू करता।
मेरे दिल विच वसदा बाबा,
मेरे संग संग चलता बाबा
मेरे दिल विच वसदा।
तेरी कृपा के चलते हम तो,
रख दी मौज उड़ाए,
ना चाहे गर सांवरा वो,
तोसे भीख मंगाए,
ऐसा है दातार तार,
करता है बेड़ा पार पार,
किस्मत पल विच यह बदलता,
मेरे दिल विच वसदा बाबा।
दुनियादारी छोड़ छाड़ के,
शरण तुम्हारी आया,
अब तो गले लगा लो मोहन,
कोई ना मेरा साया,
दुनियादारी छोड़ छाड़ के,
शरण तुम्हारी आया,
अब तो गले लगा लो मोहन,
कोई ना मेरा साया,
सब छोड़ के रिश्तेदारी यार,
आया हूं तोरण द्वार द्वार,
अंश की कदर ना करदा।
मेरे दिल विच वसदा बाबा,
मेरे संग संग चलता बाबा,
साईं कलमा को दे तार तार,
एक मांगू देता चार चार,
यह सब को देने वाला,
मेरे दिल विच वसदा बाबा,
मेरे संग संग चलता बाबा,
मेरे दिल विच वसदा।
Mere Dil Vich Vasda Baba || Ansh Ratra Ft.Vansh Ratra || मेरे दिल विच वसदा बाबा || Shyam Baba Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं